लोहरदगा: रोजगार की तलाश में उत्तराखंड के चमोली गए जिले के तीसरे मजदूर सुनील बाखला का शव रविवार को बरामद किया गया. जिसके बाद जिले के तीन मजदूरों का शव अब तक बरामद किया जा चुका है. विक्की भगत के शव को गांव लाए जाने के बाद उसका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया. हालांकि ज्योतिष बाखला और सुनील बाखला का शव लोहरदगा लाने को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की जा सकी है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड हादसे में लापता हुए लोहरदगा के एक और मजदूर का मिला शव, परिजनों ने की पहचान
बराज से सुनील बाखला का शव हुआ बरामद
जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत बेटहठ पंचायत के चोरटांगी गांव निवासी सुनील बाखला का शव रविवार को बराज से बरामद हुआ है. सुनील बाखला बाकी 8 मजदूरों के साथ रोजगार की तलाश में 23 जनवरी 2021 को उत्तराखंड के चमोली गया था. जहां पर वह एनटीपीसी के अंतर्गत बन रहे हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. लोहरदगा के अब तक तीन मजदूरों का शव बरामद हो चुका है. जबकि बाकी छह मजदूर अब भी लापता हैं.