लोहरदगा: जिले में फिर एक बार अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक व्यवसायी को गोली मार दी है. व्यवसायी को गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. यह घटना लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने लोहरदगा जिले के कुडू-चंदवा और रांची मुख्य पथ को कुडू थाना के समीप जाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें: ओझा गुनी पर फायरिंग, गोवर्धन उरांव के सिर में फंसी है बुलेट
दुकान बंद कर रहा था व्यवसायी, तभी पहुंचे अपराधी: लोहरदगा जिला के कुडू बस स्टैंड में मुर्गी दुकान चलाने वाला व्यवसायी गुड्डू पासवान गुरुवार की देर शाम अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था, तभी वहां पर पहुंचे दो अपराधियों ने गुड्डू पासवान पर एक गोली फायर कर दी. गोली गुड्डू पासवान के पेट में लगी है. गोली चलने की आवाज सुनकर और गुड्डू पासवान के चीख की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. जिसके बाद तत्काल गुड्डू पासवान को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
घटना के बाद लोगों में भय के साथ आक्रोश: घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुडू थाना के समीप सड़क जाम कर दिया. लोग बार-बार में गोली कांड की घटना से आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. फिलहाल गोलीकांड की घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है, पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. मामले में कुडू थाना प्रभारी सनी कुमार का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है., जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.
Firing in Lohardaga: अज्ञात अपराधियों ने मुर्गी व्यवसायी को मारी गोली, रिम्स रेफर - Lohardaga News
लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र में फिर एक बार गोलीकांड की घटना हुई है. पिछले 6 महीने के भीतर जिला में गोलीकांड की यह तीसरी घटना है. हाल की घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो व्यक्ति घायल हुए हैं. बार-बार कुडू में इस तरह की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इस बार एक मुर्गी व्यवसायी को गोली मारी गई है.
लोहरदगा: जिले में फिर एक बार अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक व्यवसायी को गोली मार दी है. व्यवसायी को गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. यह घटना लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने लोहरदगा जिले के कुडू-चंदवा और रांची मुख्य पथ को कुडू थाना के समीप जाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें: ओझा गुनी पर फायरिंग, गोवर्धन उरांव के सिर में फंसी है बुलेट
दुकान बंद कर रहा था व्यवसायी, तभी पहुंचे अपराधी: लोहरदगा जिला के कुडू बस स्टैंड में मुर्गी दुकान चलाने वाला व्यवसायी गुड्डू पासवान गुरुवार की देर शाम अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था, तभी वहां पर पहुंचे दो अपराधियों ने गुड्डू पासवान पर एक गोली फायर कर दी. गोली गुड्डू पासवान के पेट में लगी है. गोली चलने की आवाज सुनकर और गुड्डू पासवान के चीख की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. जिसके बाद तत्काल गुड्डू पासवान को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
घटना के बाद लोगों में भय के साथ आक्रोश: घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुडू थाना के समीप सड़क जाम कर दिया. लोग बार-बार में गोली कांड की घटना से आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. फिलहाल गोलीकांड की घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है, पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. मामले में कुडू थाना प्रभारी सनी कुमार का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है., जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.