लोहरदगाः भाकपा माओवादी रीजनल कमांडर 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के दस्ता को कमजोर करने को लेकर पुलिस की कार्रवाई में एक और सफलता जुड़ गई है. पुलिस ने इस दस्ता में शामिल चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पुलिस को इनसे अहम जानकारियां भी मिली हैं.
इसे भी पढ़ें- NIA के शिकंजे में भाकपा माओवादी रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू का करीबी, व्यवसाय में लगाता था लेवी का पैसा
15 लाख के इनामी नक्सली रविंद्र गंझू दस्ता के सदस्य गिरफ्तार करने में जिला पुलिस सफल हुई है. लोहरदगा पुलिस ने इन चारों को पेशरार थाना क्षेत्र के घने जंगलों से दबोचा है. इनके पास से कार्बाइन जैसे घातक हथियार बरामद किए गए हैं. साथ ही कई महत्वपूर्ण चीजें भी हाथ लगी हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. जिसमें पुलिस को अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद की जा रही है. लोहरदगा के सेन्हा थाना प्रभारी को यह कामयाबी मिली है.
आगजनी कर दहशत फैलाने सहित कई मामलों में थी तलाशः जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सुनील खेरवार, मुन्ना लोहरा, जीवन लोहरा और सुखलाल नगेसिया को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो कार्बाइन, दो देसी कट्टा, नक्सली पर्चा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है. इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. इन नक्सलियों ने विगत दिन सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के शाहीघाट-मनहेपाट सड़क में जेसीबी मशीन और मिक्सर मशीन में आग लगाने, वाटर टैंक को नुकसान पहुंचाने सहित दो सड़क निर्माण योजनाओं में पर्चा फेंक कर दहशत फैलाने का काम किया था. जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू द्वारा इन नक्सलियों को पैसा और हथियार मुहैया कराकर इनसे कई घटनाओं को अंजाम दिलाया जा रहा था. पुलिस इनकी घेराबंदी को लेकर लगातार अभियान में जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस को यह कामयाबी मिली है. लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. इसी दौरान पुलिस टीम ने छापेमारी कर नक्सलियों को धर दबोचा.