ETV Bharat / state

Firing in Lohardaga: पीछे से आकर कहा- क्या जी हीरो बन गए हो और फिर मार दी गोली - झारखंड न्यूज

लोहरदगा में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है. अपराधियों ने फिर एक बार घटना को अंजाम देते हुए एक युवक पर गोली चला दी. युवक पर चाकू से भी हमला किया गया. भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना के बाद लोग भयभीत नजर आ रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.

firing-in-lohardaga-criminals-shot-youth
घायल का प्राथमिक उपचार करते डॉक्टर
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 8:41 PM IST

लोहरदगा: शहर के एक चाइनीस फूड काउंटर में बैठकर चाऊमीन खा रहे एक युवक को मोटरसाइकिल से पहुंचे दो अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपराधियों ने युवक पर चाकू से भी जानलेवा हमला किया. युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह के बगोदर में गोलीबारी, ट्रक मालिक की कनपटी पर मारी गई गोली

अपराधियों ने कहा हीरो बन गए हो और मार दी गोली: अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली युवक के दाएं बांह में लगी है. वहीं अपराधियों द्वारा किए गए चाकू के हमले से भी युवक घायल हुआ है. घायल युवक की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बीआईडी बसार टोली निवासी भुनेश्वर साहू के पुत्र अभिषेक साहू (23 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं अपराधियों की पहचान लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही गांव के रहने वाले रामलाल महतो के पुत्र राजन महतो और सदर थाना क्षेत्र के कुर्से गांव निवासी अशोक के पुत्र रोशनलाल के रूप में की गई है.

सूचना मिलने के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई है. एसपी आर रामकुमार के निर्देश पर एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय पासवान ने सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली है. युवक बीएस कॉलेज के समीप चाऊमीन खा रहा था, तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे अपराधियों ने उससे कहा कि हीरो बन गए हो और इसके बाद गोली मार दी.

लोहरदगा: शहर के एक चाइनीस फूड काउंटर में बैठकर चाऊमीन खा रहे एक युवक को मोटरसाइकिल से पहुंचे दो अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपराधियों ने युवक पर चाकू से भी जानलेवा हमला किया. युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह के बगोदर में गोलीबारी, ट्रक मालिक की कनपटी पर मारी गई गोली

अपराधियों ने कहा हीरो बन गए हो और मार दी गोली: अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली युवक के दाएं बांह में लगी है. वहीं अपराधियों द्वारा किए गए चाकू के हमले से भी युवक घायल हुआ है. घायल युवक की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बीआईडी बसार टोली निवासी भुनेश्वर साहू के पुत्र अभिषेक साहू (23 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं अपराधियों की पहचान लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही गांव के रहने वाले रामलाल महतो के पुत्र राजन महतो और सदर थाना क्षेत्र के कुर्से गांव निवासी अशोक के पुत्र रोशनलाल के रूप में की गई है.

सूचना मिलने के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई है. एसपी आर रामकुमार के निर्देश पर एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय पासवान ने सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली है. युवक बीएस कॉलेज के समीप चाऊमीन खा रहा था, तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे अपराधियों ने उससे कहा कि हीरो बन गए हो और इसके बाद गोली मार दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.