ETV Bharat / state

लोहरदगा में फायरिंगः आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव ने अपने भाई को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार - भाई को गोली मारी

Lohardaga AJSU leader shot brother. लोहरदगा में फायरिंग हुई है. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने अपने छोटे भाई चंदन अग्रवाल को गोली मार दी. घटना के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घायल का इलाज कराया जा रहा है. ये घटना लोहरदगा थाना क्षेत्र की है.

Crime Firing in Lohardaga AJSU leader shot brother in family dispute
लोहरदगा में पारिवारिक विवाद में आजसू नेता ने अपने भाई को गोली मारी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 6:35 AM IST

लोहरदगा: जिला में शहरी क्षेत्र के रघुनंदन लेन में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना हुई है. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने अपने छोटे भाई चंदन अग्रवाल उर्फ टीनू अग्रवाल को गोली मार दी. घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पारिवारिक विवाद में मारी गोलीः आजसू नेता द्वारा फायरिंग की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रघुनंदन लेन निवासी स्वर्गीय संतोष अग्रवाल के पुत्र सूरज अग्रवाल का उनके छोटे भाई टीनू अग्रवाल उर्फ चंदन अग्रवाल के बीच किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी बीच गुरुवार देर रात विवाद काफी बढ़ गया. जिसके बाद सूरज अग्रवाल ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से चंदन अग्रवाल को गोली मार दी. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.

इस घटना की सूचना लोहरदगा सदर थाना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायल का इलाज चल रहा है. चंदन अग्रवाल के कंधे में गोली लगी है, पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक रूप से पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. बहरहाल इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है. शहरी क्षेत्र में गोलीबारी की इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि आरोपी सूरज अग्रवाल बॉक्साइट व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं. साथ ही आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव भी हैं.

लोहरदगा: जिला में शहरी क्षेत्र के रघुनंदन लेन में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना हुई है. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने अपने छोटे भाई चंदन अग्रवाल उर्फ टीनू अग्रवाल को गोली मार दी. घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पारिवारिक विवाद में मारी गोलीः आजसू नेता द्वारा फायरिंग की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रघुनंदन लेन निवासी स्वर्गीय संतोष अग्रवाल के पुत्र सूरज अग्रवाल का उनके छोटे भाई टीनू अग्रवाल उर्फ चंदन अग्रवाल के बीच किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी बीच गुरुवार देर रात विवाद काफी बढ़ गया. जिसके बाद सूरज अग्रवाल ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से चंदन अग्रवाल को गोली मार दी. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.

इस घटना की सूचना लोहरदगा सदर थाना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायल का इलाज चल रहा है. चंदन अग्रवाल के कंधे में गोली लगी है, पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक रूप से पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. बहरहाल इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है. शहरी क्षेत्र में गोलीबारी की इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि आरोपी सूरज अग्रवाल बॉक्साइट व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं. साथ ही आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव भी हैं.

इसे भी पढ़ें- गुमला में फायरिंग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

इसे भी पढ़ें- ललमटिया में अपराधियों ने प्रखंड प्रमुख के पिता को गोली मारी, हालत गंभीर

इसे भी पढे़ं- गोलीबारी में घायल कारोबारी की मौत, सोमवार को रातू रोड में हुआ था हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.