ETV Bharat / state

लोहरदगा में जमीन विवाद में भाई और भाभी की हत्या, टांगी से वार कर ले ली दोनों की जान - भंडरा थाना प्रभारी

Couple killed in Lohardaga. लोहरदगा में जमीन विवाद में एक दंपती की टांगी से मार कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के ख्वास खिजरी गांव की है.

Couple killed in Lohardaga
Couple killed in Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 6:15 PM IST

जमीन विवाद में दंपती की हत्या

लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के ख्वास खिजरी गांव में जमीन विवाद में भाई ने टांगी से हमला कर अपने भाई और भाभी की निर्मम हत्या कर दी. मृतकों की पहचान सुकरा उरांव और उनकी पत्नी गायत्री उरांव के रूप में की गई है. सुकरा वार्ड पार्षद थे, जबकि उनकी पत्नी गायत्री उरांव आंगनबाड़ी सेविका थीं.

घटना की सूचना पाकर भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. भंडरा थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर जमीन विवाद की बात सामने आ रही है.

बताया जा रहा है कि भंडरा थाना क्षेत्र के ख्वास खिजरी गांव निवासी सुकरा उरांव और उनके भाई जीतू उरांव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच रविवार को जीतू उरांव गाड़ी लेकर सुकरा के घर पहुंच गया. सुकरा घर पर मौजूद थे. उनकी पत्नी भी वहां मौजूद थीं. इसी बीच जीतू उरांव ने पहले सुकरा उरांव और फिर उनकी पत्नी गायत्री उरांव के सिर पर टांगी से वार कर दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी फरार: घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि हत्या में इस्तमाल टांगी को बरामद कर लिया गया है. इस घटना से गांव के लोग हैरान हैं.

यह भी पढ़ें: खूंटी की युवती का गुमला में टुकड़ों में मिला शव, विधायक ने हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन, तख्तियां लेकर लोगों ने की जांच की मांग

यह भी पढ़ें: पलामू में दहेज हत्या, ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज

यह भी पढ़ें: भाभी की बहन से प्यार था, घरवाले थे विरोध में, प्रेमिका को मारकर खुद को गोली से उड़ाया

जमीन विवाद में दंपती की हत्या

लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के ख्वास खिजरी गांव में जमीन विवाद में भाई ने टांगी से हमला कर अपने भाई और भाभी की निर्मम हत्या कर दी. मृतकों की पहचान सुकरा उरांव और उनकी पत्नी गायत्री उरांव के रूप में की गई है. सुकरा वार्ड पार्षद थे, जबकि उनकी पत्नी गायत्री उरांव आंगनबाड़ी सेविका थीं.

घटना की सूचना पाकर भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. भंडरा थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर जमीन विवाद की बात सामने आ रही है.

बताया जा रहा है कि भंडरा थाना क्षेत्र के ख्वास खिजरी गांव निवासी सुकरा उरांव और उनके भाई जीतू उरांव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच रविवार को जीतू उरांव गाड़ी लेकर सुकरा के घर पहुंच गया. सुकरा घर पर मौजूद थे. उनकी पत्नी भी वहां मौजूद थीं. इसी बीच जीतू उरांव ने पहले सुकरा उरांव और फिर उनकी पत्नी गायत्री उरांव के सिर पर टांगी से वार कर दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी फरार: घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि हत्या में इस्तमाल टांगी को बरामद कर लिया गया है. इस घटना से गांव के लोग हैरान हैं.

यह भी पढ़ें: खूंटी की युवती का गुमला में टुकड़ों में मिला शव, विधायक ने हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन, तख्तियां लेकर लोगों ने की जांच की मांग

यह भी पढ़ें: पलामू में दहेज हत्या, ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज

यह भी पढ़ें: भाभी की बहन से प्यार था, घरवाले थे विरोध में, प्रेमिका को मारकर खुद को गोली से उड़ाया

Last Updated : Dec 10, 2023, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.