लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच चुका है. ताजा आंकड़े के अनुसार जिले में 3028 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 888 है. जिले में 25 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. संक्रमित होने वाले और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि दहशत के कारण शहर वीरान पड़ा हुआ है. घर से बाहर बहुत कम संख्या में ही लोग नजर आते हैं.
इसे भी पढ़ें- जिंदा रहते इलाज के लिए भटके, मरकर भी शांति नसीब नहीं
शहर की सड़कें पड़ी वीरान
लोहरदगा से होकर झारखंड के अन्य जिलों सहित बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र आदि स्थानों के लिए वाहनों का परिचालन होता है. जब से राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है और लोहरदगा जिले में संक्रमण के मामले जितनी तेजी के साथ बड़े हैं, उसके बाद शहर खामोश पड़ा हुआ है. सड़क वीरान है, लोगों का आवागमन काफी कम संख्या में हो रहा है. हालांकि जिले में संक्रमित लोगों के मरने का सिलसिला जारी है. स्थिति ऐसी है कि लोहरदगा सदर अस्पताल में रखे हुए 12 वेंटीलेटर अब तक प्रारंभ नहीं हो सके हैं. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से इसे शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.
लोहरदगा जिले में अभी भी कोरोना संक्रमण के 888 सक्रिय मामले हैं. जिले में अब तक 90 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. अब तक 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में तीन हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. औसतन हर दिन 90 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं.