लोहरदगा: शहरवासियों को कोविड-19 के नियमों से जागरुक करने के लिए शुक्रवार को पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतरा. पुलिस अधिकारियों और जवानों ने कोरोना महामारी जागरूकता रैली निकालते हुए आम लोगों को जागरूक किया. साथ ही लोगों को बताया कि नियमों का पालन बेहद जरूरी है और उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा वाहन जांच अभियान चलाते हुए कुल 26 मोटरसाइकिल चालकों पर नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया गया.
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति कुमारी झा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने पैदल मार्च करते हुए आम लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया. इसके साथ ही आम नागरिकों को हमेशा मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने और किसी भी जगह अनावश्यक भीड़ न लगाने के लिए प्रेरित किया गया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में डीसी और SSP ने दिए दिशा-निर्देश, सेक्टर अधिकारियों की हुई नियुक्ति
अपना व्यवहार बदलकर करें कोरोना पर वार
जागरूकता अभियान की थीम 'अपना व्यवहार बदलकर करें कोरोना पर वार', 2 गज की दूरी हम सबके लिए जरूरी रखा गया था. पुलिस जवानों ने अनुशासित होकर शहर में अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया. साथ ही नियमों का पालन करने को लेकर प्रेरित किया. लापरवाहीपूर्वक बिना मास्क, बिना हेलमेट के वाहन चला रहे मोटरसाइकिल चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया.