लोहरदगा: चक्रवाती तूफान यास ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के अभियान में खलल डाल दिया है. जिले के सेन्हा प्रखंड में 27 मई को चलाए जाने वाले विशेष अभियान को स्थगित तक करना पड़ा. जिला प्रशासन ने लोहरदगा जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़े- लोहरदगाः फर्जी अस्पताल पर प्रशासन की छापेमारी, भारी मात्रा में दवाएं और ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
11 पंचायतों को दी जिम्मेदारी
इस अभियान के तहत जिला प्रशासन के अलग-अलग अधिकारियों को सेन्हा प्रखंड के सभी 11 पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई थी जिसमें प्रखंड और जिलास्तर के पदाधिकारियों के अलावा गांव स्तर पर संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर पंचायत सचिव, जनसेवक, मनरेगाकर्मी, राजस्व कर्मचारी, आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका, जेएसएलपीएस के स्वास्थ्य विभागीय कर्मी, महिला मंडल के सदस्यों को भी इसमें जोड़ा गया था.
अभियान के दौरान हर पंचायत में एक-एक व्यक्ति का सैंपल लेते हुए कोरोना की जांच की जानी थी. जांच में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाना था. साथ ही लोगों को संक्रमण से बचाव को लेकर जरूरी दवाएं और निर्देश भी दिए जाने थे. चक्रवाती तूफान की वजह से जिला प्रशासन ने फिलहाल इस अभियान पर ही ब्रेक लगा दिया. अब तूफान खत्म होने के बाद जब स्थिति सामान्य होगी तो अभियान को फिर से शुरू किया जाएगा.