लोहरदगा: लोहरदगा-टोरी रेल लाइन में रेलवे क्रॉसिंग को बंद किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. यह रेलवे क्रॉसिंग लोहरदगा जिले के किस्को मोड़ के समीप स्थित है. स्थानीय ग्रामीण रेलवे क्रॉसिंग को बंद किए जाने को लेकर नाराज हैं. इस बात की जानकारी मिलने पर रेलवे के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर पवन कुमार, सीनियर डीईएन विश्वजीत घोष सहित कई अधिकारी लोहरदगा पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें: धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, झरिया के लोगों में नराजगी, जानिए वजह
विवाद को खत्म करने की कोशिश: रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने के बाद ग्रामीण छोटे सब-वे का निर्माण करने या फिर रेलवे क्रॉसिंग को जारी रखने की मांग कर रहे हैं. बढ़ते विवाद को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) रांची मंडल के कई बड़े अधिकारी लोहरदगा पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बातचीत की.
अधिकारियों के जवाब से खुश नहीं ग्रामीण: रेलवे अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बातचीत का कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. रेलवे क्रॉसिंग और सब-वे को लेकर फिलहाल कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सका है. ग्रामीण रेलवे के अधिकारियों के जवाब से असंतुष्ट नजर आए हैं. रेलवे के अधिकारियों ने मीडिया को भी कोई जवाब नहीं दिया. मौके पर असिस्टेंट सिक्युरिटी कमिश्नर रांची पवन कुमार, सीनियर डीईएन विश्वजीत घोष, एसडीओ अरविंद कुमार लाल आदि मौजूद थे.