लोहरदगा: कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं का उत्साह चरम पर नजर आ रहा है. जिस तरीके से चुनाव परिणाम अब तक सामने आया है. उसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेता साल 2024 के चुनाव परिणाम को लेकर अभी से ही भविष्यवाणी करने लगे हैं. लोहरदगा पहुंचे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कर्नाटक चुनाव परिणाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कर्नाटक का चुनाव परिणाम तो अभी शुरुआत है बहुत कुछ अभी बाकी है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझान में कांग्रेस को बहुमत, झारखंड भाजपा कार्यालय में सन्नाटा!
साल 2024 में जनता फिर देगी जवा- सांसदः लोहरदगा में सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कर्नाटक चुनाव परिणाम को लेकर कहा है कि यह तो अभी शुरुआत है. साल 2024 के चुनाव में भी जनता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान करते हुए विपक्ष का साथ जरूर देगी. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में जिस तरह का चुनाव परिणाम सामने आया है, वह पहले से ही अपेक्षा की जा रही थी. झूठ के सहारे चुनाव मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी ने जनता को बरगलाने का काम किया, परंतु जनता ने भाजपा के झूठ को एक सिरे से नकार दिया.
सांसद ने कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से तंग आ चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी भले ही गली-गली घूमते रहे, पर इससे चुनाव परिणाम पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक चुनाव परिणाम ने यह बता दिया है कि अब लोग भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के झूठ से तंग आ चुके हैं. कर्नाटक का चुनाव परिणाम निश्चित रूप से कांग्रेस के पक्ष में है. आने वाले समय की यह तस्वीर भी दिखा रहा है. राज्यसभा सांसद ने चुनाव परिणाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़ा करने का काम किया है. आने वाले समय में राज्यसभा सांसद का यह बयान राजनीतिक गलियारे में भूचाल ला सकता है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी को हुए नुकसान और कांग्रेस को मिल रही जीत पर कांग्रेस पार्टी जबरदस्त उत्साहित है. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने चुनाव परिणाम पर महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने इस चुनाव परिणाम के आधार पर साल 2024 के चुनाव परिणाम की भविष्यवाणी भी कर दी है.