लोहरदगा: झारखंड में I.N.D.I.A. गठबंधन को मजबूती देने और कांग्रेस पार्टी को धारदार बनाने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही झारखंड आ सकते हैं. विशेष तौर पर उनका लोहरदगा आने का कार्यक्रम भी हो सकता है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें लोहरदगा आने के लिए निमंत्रण दिया है. जिसे कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है. हालांकि यह कार्यक्रम कब होगा, यह अभी सुनिश्चित नहीं हो सका है. दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: मिशन 2024 को लेकर दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक, झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर हुई चर्चा
संगठन मजबूती पर भी हुई चर्चा: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. राजनीतिक दृष्टिकोण से भी इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे से मुलाकात की है. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लोहरदगा आने का न्यौता दिया है. जिसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी सहमति दी है.
हालांकि, उनके कार्यक्रम को लेकर फिलहाल कोई समय तय नहीं हो सका है, परंतु राज्यसभा सांसद ने जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के लोहरदगा आगमन को लेकर उम्मीद जताई है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की मुलाकात के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के झारखंड और लोहरदगा आने की संभावना मजबूत नजर आ रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद ने लोहरदगा और झारखंड में कांग्रेस की स्थिति, संगठन की मजबूती, संगठन को धारदार बनाने, आने वाले समय में चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्यसभा सांसद को संगठन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्यसभा सांसद के साथ काफी देर तक अहम बिंदुओं पर चर्चा की है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ इस मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से पार्टी को लोहरदगा और झारखंड में काफी मजबूती मिलेगी. जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड और लोहरदगा आ सकते हैं. यहां कार्यकर्ताओं को उनके आने का इंतजार है.