ETV Bharat / state

कांग्रेस ने क्यों दिया अपने विधायकों को क्लिनचिट, प्रदेश अध्यक्ष ने किया खुलासा - Jharkhand news today

लोहरदगा पहुंचे वित्त मंत्री सह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार गिराने की साजिश में जिन विधायकों के नाम उछाले जा रहे थे. उन सभी विधायकों से बातचीत करने के साथ साथ तथ्यों की जांच-पड़ताल की. इसके बाद संदेह के घेरे में आए विधायकों को क्लिनचिट दिया है.

congress-leader-dr-rameshwar-oraon-said-our-mla-is-innocent
कांग्रेस ने क्यों दिया अपने विधायकों को क्लिनचिट
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 4:50 PM IST

लोहरदगा: हेमंत सरकार गिराने की साजिश में कांग्रेस पार्टी के विधायकों के नाम सबसे अधिक सामने आए हैं. इससे राज्य में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच की प्रक्रिया भी तेज है. इसमें रोजाना नये-नये खुलासे हो रहे हैं. इन सब के बीच कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को संदेह के घेरे में आए विधायकों से बात की और सभी को क्लिनचिट दे दिया. गुरुवार को लोहरदगा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने क्लिनचिट देने की वजह का खुलासा किया है.

यह भी पढ़ेंः विधायकों का एक साथ दिल्ली जाना महज संयोग, आलमगीर आलम ने इरफान और उमा शंकर को दिया क्लीनचिट

डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार गिराने की साजिश में हमारे विधायक निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि हमने सभी तत्थों की जांच-पड़ताल की, जिससे स्पष्ट हुआ कि हमारे विधायक निर्दोष हैं. इसके बाद ही संदेह के घेरे में आए विधायकों को क्लिनचिट दिया है. उन्होंने कहा कि विधायकों को क्लिनचिट देने में कोई तथ्य छिपाया नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार गिराने की साजिश में बीजेपी शामिल है. इस साजिश में कौन-कौन लोग शामिल हैं, यह सब अगले एक सप्ताह में स्पष्ट भी हो जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट



जल्द ही होगा बोर्ड-निगम पर फैसला
वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक बोर्ड-निगम पर फैसला नहीं हो पाया था. अब कोरोना संक्रमण खत्म हो रहा है. जल्द ही बोर्ड-निगम पर फैसला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और अपने सहयोगी दलों से बातचीत कर शीघ्र फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि बोर्ड निगम में कौन किस पद पर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे, यह भी निर्णय जल्द लिया जाएगा. इसके साथ ही डॉ. रामेश्वर उरांव कार्यकर्ताओं के साथ कैरो प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं से अवगत हुए.

क्या है मामला

सरकार गिराने की साजिश और विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में कांग्रेस विधायकों के नाम आने के बाद बुधवार को विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के घर विधायकों की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के वरीय नेता एक-एक विधायक से बातचीत की. इसके बाद पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने संदेह के घेरे में आए विधायकों को क्लिनचिट दिया और कहा कि कांग्रेस विधायकों का एक साथ दिल्ली जाना महज एक संयोग था.

लोहरदगा: हेमंत सरकार गिराने की साजिश में कांग्रेस पार्टी के विधायकों के नाम सबसे अधिक सामने आए हैं. इससे राज्य में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच की प्रक्रिया भी तेज है. इसमें रोजाना नये-नये खुलासे हो रहे हैं. इन सब के बीच कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को संदेह के घेरे में आए विधायकों से बात की और सभी को क्लिनचिट दे दिया. गुरुवार को लोहरदगा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने क्लिनचिट देने की वजह का खुलासा किया है.

यह भी पढ़ेंः विधायकों का एक साथ दिल्ली जाना महज संयोग, आलमगीर आलम ने इरफान और उमा शंकर को दिया क्लीनचिट

डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार गिराने की साजिश में हमारे विधायक निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि हमने सभी तत्थों की जांच-पड़ताल की, जिससे स्पष्ट हुआ कि हमारे विधायक निर्दोष हैं. इसके बाद ही संदेह के घेरे में आए विधायकों को क्लिनचिट दिया है. उन्होंने कहा कि विधायकों को क्लिनचिट देने में कोई तथ्य छिपाया नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार गिराने की साजिश में बीजेपी शामिल है. इस साजिश में कौन-कौन लोग शामिल हैं, यह सब अगले एक सप्ताह में स्पष्ट भी हो जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट



जल्द ही होगा बोर्ड-निगम पर फैसला
वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक बोर्ड-निगम पर फैसला नहीं हो पाया था. अब कोरोना संक्रमण खत्म हो रहा है. जल्द ही बोर्ड-निगम पर फैसला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और अपने सहयोगी दलों से बातचीत कर शीघ्र फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि बोर्ड निगम में कौन किस पद पर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे, यह भी निर्णय जल्द लिया जाएगा. इसके साथ ही डॉ. रामेश्वर उरांव कार्यकर्ताओं के साथ कैरो प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं से अवगत हुए.

क्या है मामला

सरकार गिराने की साजिश और विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में कांग्रेस विधायकों के नाम आने के बाद बुधवार को विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के घर विधायकों की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के वरीय नेता एक-एक विधायक से बातचीत की. इसके बाद पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने संदेह के घेरे में आए विधायकों को क्लिनचिट दिया और कहा कि कांग्रेस विधायकों का एक साथ दिल्ली जाना महज एक संयोग था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.