ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- भाजपा मतदाताओं को दे रही कोरोना वैक्सीन का लोभ - बिहार विधानसभा चुनाव न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ झारखंड के भी दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के नेता लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं सभी दल जीत का भी दावा कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है.

congress-claimed-to-form-government-of-mahagathbandhan-in-bihar
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 6:24 PM IST

लोहरदगा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भी राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. एक-दूसरे के खिलाफ बयानों का तीर कुछ ऐसा चल रहा है कि मर्यादाएं भी तार-तार हो रही है. इन सबके बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि बिहार में भाजपा का जनाधार खत्म हो चुका है, वहां पर महागठबंधन के पक्ष में जनसैलाब उमड़ चुका है, जल्द ही अब बिहार महागठबंधन के साथ खड़ा नजर आएगा.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता
ओछी मानसिकता की राजनीति करने का भाजपा पर आरोपकांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि भाजपा ओछी मानसिकता की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा है कि भाजपा को एहसास हो चुका है कि वह बिहार चुनाव में बुरी तरह से हार का सामना करने जा रही है, इसी वजह से बीजेपी के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी और घोषणाएं करने लगी हैं, बिहार के लोगों को फ्री में कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन का लालच दिया जा रहा है, जब कोरोना वायरस रोकने को लेकर वैक्सीन बनेगा तो, क्या सिर्फ बिहार के लिए बनेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड गुजरात, महाराष्ट्र सभी को वैक्सीन मिलेगा, पिछले चुनाव में भाजपा ने बिहार के लोगों को ठगने का काम किया था, अब वक्त आ चुका है कि लोग उससे बाहर आ जाएं, एनडीए सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढे़ं:- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर साधा निशाना, राज्य सरकार को बताया फेल


आलोक दुबे ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की हार को तय बताया है. उन्होंने कहा है कि हार के डर से भाजपा मतदाताओं को अनाप-शनाप लालच देने का काम कर रही है, वहां एनडीए की हार और महागठबंधन की जीत तय है.

लोहरदगा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भी राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. एक-दूसरे के खिलाफ बयानों का तीर कुछ ऐसा चल रहा है कि मर्यादाएं भी तार-तार हो रही है. इन सबके बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि बिहार में भाजपा का जनाधार खत्म हो चुका है, वहां पर महागठबंधन के पक्ष में जनसैलाब उमड़ चुका है, जल्द ही अब बिहार महागठबंधन के साथ खड़ा नजर आएगा.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता
ओछी मानसिकता की राजनीति करने का भाजपा पर आरोपकांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि भाजपा ओछी मानसिकता की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा है कि भाजपा को एहसास हो चुका है कि वह बिहार चुनाव में बुरी तरह से हार का सामना करने जा रही है, इसी वजह से बीजेपी के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी और घोषणाएं करने लगी हैं, बिहार के लोगों को फ्री में कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन का लालच दिया जा रहा है, जब कोरोना वायरस रोकने को लेकर वैक्सीन बनेगा तो, क्या सिर्फ बिहार के लिए बनेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड गुजरात, महाराष्ट्र सभी को वैक्सीन मिलेगा, पिछले चुनाव में भाजपा ने बिहार के लोगों को ठगने का काम किया था, अब वक्त आ चुका है कि लोग उससे बाहर आ जाएं, एनडीए सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढे़ं:- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर साधा निशाना, राज्य सरकार को बताया फेल


आलोक दुबे ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की हार को तय बताया है. उन्होंने कहा है कि हार के डर से भाजपा मतदाताओं को अनाप-शनाप लालच देने का काम कर रही है, वहां एनडीए की हार और महागठबंधन की जीत तय है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.