लोहरदगा: जिला में सदर थाना क्षेत्र के कटहल टोली गांव में एक युवक ने घरेलू विवाद में खुद के आग के हवाले कर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम तेजनारायण उरांव है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर डॉ. परिमलः सास-ससुर संक्रमित हुए फिर भी जारी रखा इलाज, जानें दूसरी लहर से कैसे बचें?
ग्रामीणों का कहना है कि युवक का किसी बात को लेकर बहन के साथ विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि तेजनारायण ने घर में रखे केरोसिन अपने ऊपर डाला और आग लगा ली. कोई उसे अस्पताल नहीं ले गया और तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और घर से सदस्यों से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद का मामला है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक तेजनारायण के पिता सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी थे. इस घटना के बाद गांव के लोग हैरान हैं.