ETV Bharat / state

एक विवाह ऐसा भी! दो लड़कियों पर आया एक लड़के का दिल, पंचायत ने प्रेमी से कराई दोनों युवती की शादी - लिव इन रिलेशनशिप

एक काफी लोकप्रिय और दिलचस्प फिल्म थी, एक फूल दो माली. लेकिन यहां पर कहानी कुछ अलग है, यहां पर दो फूल और एक माली है. जी हां, लोहरदगा में कुछ ऐसी ही अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. दो लड़कियों पर एक लड़के का दिल आ गया. जिसके बाद दोनों लड़कियों से शादी करनी पड़ी (boy married two girls). जानिए क्या है पूरा मामला.

boy married two girls in love affair in Lohardaga
लोहरदगा
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 7:44 PM IST

लोहरदगा: जिला में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला (love affair in Lohardaga) सामने आया है. भंडरा प्रखंड के आकाशी पंचायत के एक लड़के दिल दो लड़कियों पर आ गया. दोनों लड़कियों को जानकारी होने के बाद भरी पंचायत में प्रेमी ने दोनों की मांग भरकर साथ रहने की कसमें (boy married two girls) खाई.


एक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए दूसरी लड़की पर आया दिलः लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड के आकाशी पंचायत अंतर्गत बंडा पतराटोली निवासी संदीप उरांव का प्रेम प्रसंग पिछले तीन सालों से गड़रपो पंचायत के धानामुंजी गांव की रहने वाली कुसुम लकड़ा के साथ चल रहा था. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी थे. इस दौरान दोनों का एक बेटा भी हुआ. इसी बीच संदीप का बगड़ू पंचायत के पतरातू महुआ टोली की रहने वाली स्वाति कुमारी पर भी दिल आ गया.

देखें वीडियो

जब दोनों लड़कियों को इस बात की जानकारी हुई तो दोनों ही संदीप से शादी करने की जिद करने लगीं. यह बात पंचायत तक पहुंच गई इसके बाद ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों ने युवक और दोनों युवतियों से बात की और दोनों के परिजनों से भी बात की. फिर सहमति बनी कि संदीप दोनों लड़कियों के साथ शादी करेगा. भरी पंचायत में संदीप ने दोनों लड़कियों की मांग भरी. साथ ही एक शपथ पत्र भी लिखा गया कि संदीप अपनी पहली पत्नी के बेटे के भरण-पोषण के लिए हर महीने पांच हजार रुपये देगा. यह अनोखी प्रेम कहानी पूरे जिला में चर्चा का विषय बनी हुई है. पहले इश्क, फिर लिव इन रिलेशनशिप, उसके बाद फिर दूसरी लड़की से इश्क और फिर दोनों से शादी. यह प्रेम कहानी आपको थोड़ी अटपटी जरूर लगेगी, पर है बड़ी दिलचस्प.

लोहरदगा: जिला में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला (love affair in Lohardaga) सामने आया है. भंडरा प्रखंड के आकाशी पंचायत के एक लड़के दिल दो लड़कियों पर आ गया. दोनों लड़कियों को जानकारी होने के बाद भरी पंचायत में प्रेमी ने दोनों की मांग भरकर साथ रहने की कसमें (boy married two girls) खाई.


एक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए दूसरी लड़की पर आया दिलः लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड के आकाशी पंचायत अंतर्गत बंडा पतराटोली निवासी संदीप उरांव का प्रेम प्रसंग पिछले तीन सालों से गड़रपो पंचायत के धानामुंजी गांव की रहने वाली कुसुम लकड़ा के साथ चल रहा था. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी थे. इस दौरान दोनों का एक बेटा भी हुआ. इसी बीच संदीप का बगड़ू पंचायत के पतरातू महुआ टोली की रहने वाली स्वाति कुमारी पर भी दिल आ गया.

देखें वीडियो

जब दोनों लड़कियों को इस बात की जानकारी हुई तो दोनों ही संदीप से शादी करने की जिद करने लगीं. यह बात पंचायत तक पहुंच गई इसके बाद ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों ने युवक और दोनों युवतियों से बात की और दोनों के परिजनों से भी बात की. फिर सहमति बनी कि संदीप दोनों लड़कियों के साथ शादी करेगा. भरी पंचायत में संदीप ने दोनों लड़कियों की मांग भरी. साथ ही एक शपथ पत्र भी लिखा गया कि संदीप अपनी पहली पत्नी के बेटे के भरण-पोषण के लिए हर महीने पांच हजार रुपये देगा. यह अनोखी प्रेम कहानी पूरे जिला में चर्चा का विषय बनी हुई है. पहले इश्क, फिर लिव इन रिलेशनशिप, उसके बाद फिर दूसरी लड़की से इश्क और फिर दोनों से शादी. यह प्रेम कहानी आपको थोड़ी अटपटी जरूर लगेगी, पर है बड़ी दिलचस्प.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.