ETV Bharat / state

लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बीजेपी नेता रघुवर दास का दौरा, घटनास्थल पर जाने से प्रशासन ने रोका

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 7:26 PM IST

लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बीजेपी नेता रघुवर दास ने जिला का दौरा किया. मंगलवार को लोहरदगा में पूर्व सीएम रघुवर दास नजर आए लेकिन घटनास्थल पर जाने से पहले प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में राष्ट्र और समाज विरोधी ताकतों को मंत्री और सांसद का संरक्षण प्राप्त है.

bjp-leader-raghubar-das-visit-regarding-communal-violence-in-lohardaga
लोहरदगा

लोहरदगा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे. बीजेपी नेता रघुवर दास का लोहरदगा के हिरही, कुजरा, भोक्ता बगीचा जाने का कार्यक्रम था. इससे पहले ही रघुवर दास को लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में शंख नदी मोड़ के पास जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया. यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिसकी वजह से रघुवर दास घटनास्थल पर नहीं जा सके.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का तंज, कहा- रघुवर आएं और खाना खाकर जाएं, यहां राजनीति करने नहीं देंगे

रघुवर दास का लोहरदगा दौराः लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर रघुवर दास ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि सांप्रदायिक मामलों को लेकर राज्य सरकार उदासीन है. रघुवर दास ने कहा कि वह सीधा आरोप लगा रहे हैं कि यहां के मंत्री और राज्यसभा सदस्य राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी ताकतों को संरक्षण दे रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा में पूर्व सीएम रघुवर दास ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने प्रशासन से भी कहा कि दोनों समुदाय के चार-चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए प्रशासन महज खानापूर्ति करने का काम ना करे बल्कि निष्पक्ष रूप से जांच कर कार्रवाई करे. रघुवर दास ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का बिना नाम लिए पलटवार करते हुए कहा कि वो यहां पर राजनीति करने के लिए नहीं आए हैं बल्कि पीड़ितों का हाल जानने के लिए आए हुए हैं.

लोहरदगा में रघुवर दास ने राज्यसभा सांसद और मंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी ताकतों को संरक्षण देने का काम किया है. सरकार पूरे मामले को लेकर सरकार कमिटी का गठन कर जांच कराए. उन्होंने बताया कि जो बातें उन्हें पता चली है, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि पूरा घटनाक्रम प्रायोजित था.

लोहरदगा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे. बीजेपी नेता रघुवर दास का लोहरदगा के हिरही, कुजरा, भोक्ता बगीचा जाने का कार्यक्रम था. इससे पहले ही रघुवर दास को लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में शंख नदी मोड़ के पास जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया. यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिसकी वजह से रघुवर दास घटनास्थल पर नहीं जा सके.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का तंज, कहा- रघुवर आएं और खाना खाकर जाएं, यहां राजनीति करने नहीं देंगे

रघुवर दास का लोहरदगा दौराः लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर रघुवर दास ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि सांप्रदायिक मामलों को लेकर राज्य सरकार उदासीन है. रघुवर दास ने कहा कि वह सीधा आरोप लगा रहे हैं कि यहां के मंत्री और राज्यसभा सदस्य राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी ताकतों को संरक्षण दे रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा में पूर्व सीएम रघुवर दास ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने प्रशासन से भी कहा कि दोनों समुदाय के चार-चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए प्रशासन महज खानापूर्ति करने का काम ना करे बल्कि निष्पक्ष रूप से जांच कर कार्रवाई करे. रघुवर दास ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का बिना नाम लिए पलटवार करते हुए कहा कि वो यहां पर राजनीति करने के लिए नहीं आए हैं बल्कि पीड़ितों का हाल जानने के लिए आए हुए हैं.

लोहरदगा में रघुवर दास ने राज्यसभा सांसद और मंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी ताकतों को संरक्षण देने का काम किया है. सरकार पूरे मामले को लेकर सरकार कमिटी का गठन कर जांच कराए. उन्होंने बताया कि जो बातें उन्हें पता चली है, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि पूरा घटनाक्रम प्रायोजित था.

Last Updated : Apr 12, 2022, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.