लोहरदगा: जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसा सेन्हा थाना क्षेत्र में हुआ है. दुर्घटना ट्रक में बाइक के टकराने से हुई. पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
बता दें कि लोहरदगा-गुमला नेशनल हाइवे 143ए पर लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा लाइन होटल के समीप एक ट्रक खड़ा था. ट्रक खराब होने की वजह से सड़क किनारे खड़ा था. चालक मैकेनिक को लाने के लिए गया हुआ था. इसी बीच लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के जोगना गांव निवासी रविंद्र उरांव का पुत्र अंकित उरांव गुमला जिले के घाघरा से अपनी मोटरसाइकिल से सेन्हा थाना क्षेत्र के जोगना स्थित अपने घर की ओर तेज रफ्तार में आ रहा था. रफ्तार की वजह से मोटरसाइकिल पर वह अपना नियंत्रण खो बैठा और उसके बाद मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार ढंग से टक्करा गई.
इस घटना में मौके पर ही अंकित की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दौड़कर अंकित को तत्काल सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी गई. सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है. प्रभारी थाना प्रभारी गणेश कुमार यादव का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ स्थानीय लोगों का भी बयान लिया गया है.
लोहरदगा में रफ्तार मौत को दावत दे रही है. हर साल सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार प्रयास के बावजूद ना तो लोगों में यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर जागरुकता पैदा हो रही है और ना ही सड़क हादसों पर रोक लग रही है.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में बाइक सवार दंपती, पत्नी की मौत-पति घायल
रांची में रफ्तार ने बरपाया कहर, सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत