लोहरदगा: लोहरदगा में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को कुचल डाला, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, तभी रास्ते में बच्चे की मौत हो गई. घटना से बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घर के बाहर खेल रहा था बच्चा
जिले के कुडू थाना क्षेत्र के लावागांई गांव में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि कुडू थाना क्षेत्र के लावागांई गांव निवासी बालचंद उरांव का छह वर्षीय पुत्र शंकर उरांव घर के बाहर खेल रहा था.
तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था.
यह भी पढ़ेंः दाने-दाने को मोहताज 'अटल स्मृति वेंडर मार्केट' के 300 दुकानदार, करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
इसी दौरान रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद भाग रहे मोटरसाइकिल चालक को पकड़ लिया था, तभी वह मौका पा कर फिर एक बार भाग निकला. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
लोहरदगा में विगत 24 घंटे के भीतर दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लोहरदगा में लगातार सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.