ETV Bharat / state

कब तक भागेंगे हेमंत सोरेन, जाना ही होगा जेल: बाबूलाल - लोहरदगा न्यूज

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री द्वारा पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होने को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यदि हेमंत सोरेन ने गड़बड़ी की है, तो उन्हें जेल जाना ही होगा. आखिर वह कब तक दौड़ लगा सकते हैं. महंगे वकीलों पर पैसा खर्च करने के बजाय उन्हें सवालों का जवाब देना चाहिए.

Babulal Marandi in Lohardaga
Babulal Marandi in Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 5:32 PM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लोहरदगा में खूब गरजे. बाबूलाल मरांडी के निशाने पर रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वर्तमान झारखंड सरकार. बाबूलाल मरांडी ने जो बातें कही है, उसके बाद आने वाले समय में राजनीतिक तपिश और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को सीधे लफ्जों में एक प्रकार से चेतावनी दी है. लोहरदगा में जनसभा को बाबूलाल मरांडी संबोधित करने आए हुए थे.

ये भी पढ़ें- Dumri By Election: बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- हार देख गुंडागर्दी पर उतरा झामुमो

कब तक भागेंगे, जाना होगा जेल: लोहरदगा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कई महत्वपूर्ण बातें कही है. उन्होंने कहा कि यदि हेमंत सोरेन ने गड़बड़ी नहीं की है, तो उन्हें ईडी के सामने जाने में डर क्यों लग रहा है. यदि उन्होंने गड़बड़ी की है तो उन्हें हर हाल में जेल जाना ही होगा. हर हाल में होटवार जाना ही पड़ेगा. आखिर वह कब तक दौड़ लगाएंगे. उन्होंने कहा कि हिम्मत हेमंत सोरेन में नहीं है, बल्कि यहां पर हिम्मत अपराधियों में है. जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, उससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है.

साल 2021 ऐसा रहा जब झारखंड में हत्या की घटनाएं पूरे देश में टॉप पर थी. आए दिन किसी न किसी प्रकार की घटना होती है. उन्होंने विगत दिनों न्यायालय में पेशकार को थप्पड़ मारे जाने की घटना को लेकर कहा कि जब सबसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान ही असुरक्षित हैं तो और कहीं के बारे में ही क्या कहा जा सकता है. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बाबूलाल मरांडी ने दावा करते हुए कहा कि हम डुमरी विधानसभा उपचुनाव जरूर जीतेंगे और भारी बहुमत से जीतेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का भी काम किया. लोहरदगा के समाहरणालय मैदान में आयोजित जनसभा में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार को जमकर घेरा.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लोहरदगा में खूब गरजे. बाबूलाल मरांडी के निशाने पर रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वर्तमान झारखंड सरकार. बाबूलाल मरांडी ने जो बातें कही है, उसके बाद आने वाले समय में राजनीतिक तपिश और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को सीधे लफ्जों में एक प्रकार से चेतावनी दी है. लोहरदगा में जनसभा को बाबूलाल मरांडी संबोधित करने आए हुए थे.

ये भी पढ़ें- Dumri By Election: बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- हार देख गुंडागर्दी पर उतरा झामुमो

कब तक भागेंगे, जाना होगा जेल: लोहरदगा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कई महत्वपूर्ण बातें कही है. उन्होंने कहा कि यदि हेमंत सोरेन ने गड़बड़ी नहीं की है, तो उन्हें ईडी के सामने जाने में डर क्यों लग रहा है. यदि उन्होंने गड़बड़ी की है तो उन्हें हर हाल में जेल जाना ही होगा. हर हाल में होटवार जाना ही पड़ेगा. आखिर वह कब तक दौड़ लगाएंगे. उन्होंने कहा कि हिम्मत हेमंत सोरेन में नहीं है, बल्कि यहां पर हिम्मत अपराधियों में है. जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, उससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है.

साल 2021 ऐसा रहा जब झारखंड में हत्या की घटनाएं पूरे देश में टॉप पर थी. आए दिन किसी न किसी प्रकार की घटना होती है. उन्होंने विगत दिनों न्यायालय में पेशकार को थप्पड़ मारे जाने की घटना को लेकर कहा कि जब सबसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान ही असुरक्षित हैं तो और कहीं के बारे में ही क्या कहा जा सकता है. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बाबूलाल मरांडी ने दावा करते हुए कहा कि हम डुमरी विधानसभा उपचुनाव जरूर जीतेंगे और भारी बहुमत से जीतेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का भी काम किया. लोहरदगा के समाहरणालय मैदान में आयोजित जनसभा में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार को जमकर घेरा.

Last Updated : Sep 3, 2023, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.