ETV Bharat / state

लोहरदगा में कोरोना का खौफ, 8 अगस्त तक अधिवक्ता नहीं करेंगे काम

लोहरदगा में अधिवक्ताओं ने अगले 8 अगस्त तक न्यायालय संबंधी काम करने से मना कर दिया है. पूरे न्यायालय परिसर अधिवक्ता भवन में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई भी अधिवक्ता काम करने के लिए व्यवहार न्यायालय नहीं पहुंच रहा है.

Silence in Advocate's building in Lohardaga
लोहरदगा में अधिवक्ता भवन में सन्नाटा पसरा
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:58 PM IST

लोहरदगा: जिले में कोरोना वायरस के लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. लोहरदगा में अधिवक्ताओं ने अगले 8 अगस्त तक न्यायालय संबंधी काम करने से मना कर दिया है. पूरे न्यायालय परिसर अधिवक्ता भवन में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई भी अधिवक्ता काम करने के लिए व्यवहार न्यायालय नहीं पहुंच रहा है. जिसकी वजह से पूरा परिसर वीरान पड़ा हुआ है. हमेशा गुलजार रहने वाला व्यवहार न्यायालय लोहरदगा और अधिवक्ता भवन परिसर आज के समय में वीरान नजर आ रहा है. यहां पर कोरोना वायरस का खौफ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अजय कुमार ने प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश को पत्राचार करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराया है. इसमें कहा गया है कि अधिवक्ता अगले 8 अगस्त तक काम करने में सक्षम नहीं हैं. लोहरदगा में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. इसकी वजह से यहां पर संक्रमण की स्थिति को लेकर काम करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो चुका है.

ये भी पढ़ें: लातेहार: डिफेंस सप्लाई कोर के जवान मनोज कुजुर की चंडीगढ़ में मौत, परिजनों को घटना पर शक

अधिवक्ताओं ने अगले 8 अगस्त तक काम करने से मना कर दिया है. इसके बाद व्यवहार न्यायालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. एक भी अधिवक्ता काम करने के लिए नहीं आ रहा है. लोहरदगा में लॉकडाउन के समय से ही अधिवक्ताओं ने एक प्रकार से अपने आप को न्यायालय संबंधी कार्य से अलग कर लिया है. लॉकडाउन के दौरान अधिवक्ता काम के लिए न्यायालय नहीं पहुंच रहे थे. कुछ दिनों के लिए अधिवक्ताओं ने काम करना शुरू भी किया था तो 48 घंटे के लिए व्यवहार न्यायालय और अधिवक्ता भवन को सील करना पड़ा था. एक पुलिस पदाधिकारी के संक्रमित होने के बाद ऐसा कदम उठाया गया था. फिर से कुछ दिनों के लिए जब काम शुरू हुआ तो फिर एक बार लोहरदगा शहर में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अधिवक्ता संघ ने 8 अगस्त तक काम करने से मना कर दिया है. लोहरदगा व्यवहार न्यायालय में कामकाज बंद पड़ चुका है. अधिवक्ताओं ने 8 अगस्त 2020 तक काम करने से मना कर दिया है. इस संबंध में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया है. लोहरदगा शहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अधिवक्ताओं ने ऐसा निर्णय लिया है. इसके लिए अधिवक्ताओं ने बैठक कर अगले 8 अगस्त तक काम करने से मना करने का निर्णय लिया था.

लगातार बढ़ रहे मामले

बता दें कि जिले के आधा से ज्यादा इलाके सील हो चुके हैं. हर दिन कोई न कोई क्षेत्र कंटेंटमेंट और बफर जोन बनता जा रहा है. लोहरदगा जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 215 हो चुकी है. हालांकि 105 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 110 है. वहीं, झारखंड में शुक्रवार को 377 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 7,627 हो गए हैं. इनमें कुल 3,354 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,49,656 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.34% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.00% हो गई है. वहीं, 24 जुलाई को जारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 12.87 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

लोहरदगा: जिले में कोरोना वायरस के लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. लोहरदगा में अधिवक्ताओं ने अगले 8 अगस्त तक न्यायालय संबंधी काम करने से मना कर दिया है. पूरे न्यायालय परिसर अधिवक्ता भवन में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई भी अधिवक्ता काम करने के लिए व्यवहार न्यायालय नहीं पहुंच रहा है. जिसकी वजह से पूरा परिसर वीरान पड़ा हुआ है. हमेशा गुलजार रहने वाला व्यवहार न्यायालय लोहरदगा और अधिवक्ता भवन परिसर आज के समय में वीरान नजर आ रहा है. यहां पर कोरोना वायरस का खौफ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अजय कुमार ने प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश को पत्राचार करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराया है. इसमें कहा गया है कि अधिवक्ता अगले 8 अगस्त तक काम करने में सक्षम नहीं हैं. लोहरदगा में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. इसकी वजह से यहां पर संक्रमण की स्थिति को लेकर काम करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो चुका है.

ये भी पढ़ें: लातेहार: डिफेंस सप्लाई कोर के जवान मनोज कुजुर की चंडीगढ़ में मौत, परिजनों को घटना पर शक

अधिवक्ताओं ने अगले 8 अगस्त तक काम करने से मना कर दिया है. इसके बाद व्यवहार न्यायालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. एक भी अधिवक्ता काम करने के लिए नहीं आ रहा है. लोहरदगा में लॉकडाउन के समय से ही अधिवक्ताओं ने एक प्रकार से अपने आप को न्यायालय संबंधी कार्य से अलग कर लिया है. लॉकडाउन के दौरान अधिवक्ता काम के लिए न्यायालय नहीं पहुंच रहे थे. कुछ दिनों के लिए अधिवक्ताओं ने काम करना शुरू भी किया था तो 48 घंटे के लिए व्यवहार न्यायालय और अधिवक्ता भवन को सील करना पड़ा था. एक पुलिस पदाधिकारी के संक्रमित होने के बाद ऐसा कदम उठाया गया था. फिर से कुछ दिनों के लिए जब काम शुरू हुआ तो फिर एक बार लोहरदगा शहर में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अधिवक्ता संघ ने 8 अगस्त तक काम करने से मना कर दिया है. लोहरदगा व्यवहार न्यायालय में कामकाज बंद पड़ चुका है. अधिवक्ताओं ने 8 अगस्त 2020 तक काम करने से मना कर दिया है. इस संबंध में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया है. लोहरदगा शहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अधिवक्ताओं ने ऐसा निर्णय लिया है. इसके लिए अधिवक्ताओं ने बैठक कर अगले 8 अगस्त तक काम करने से मना करने का निर्णय लिया था.

लगातार बढ़ रहे मामले

बता दें कि जिले के आधा से ज्यादा इलाके सील हो चुके हैं. हर दिन कोई न कोई क्षेत्र कंटेंटमेंट और बफर जोन बनता जा रहा है. लोहरदगा जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 215 हो चुकी है. हालांकि 105 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 110 है. वहीं, झारखंड में शुक्रवार को 377 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 7,627 हो गए हैं. इनमें कुल 3,354 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,49,656 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.34% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.00% हो गई है. वहीं, 24 जुलाई को जारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 12.87 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.