लोहरदगाः ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कामों में बिचौलियों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा वसूले जाने की मिल रही शिकायतों को लेकर जिला परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. परिवहन विभाग इस मामले को लेकर गंभीर है. डीटीओ ने यह आदेश दिया है कि बिचौलियों द्वारा पैसे वसूलने की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जिला परिवहन विभाग ने साफ कर दिया है कि अब बिचौलियों की नहीं चलेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी अमित कुमार बेसरा ने कहा है कि बिचौलियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोग किसी भी कीमत पर बिचौलियों के झांसे में न आएं. कोई यदि अधिक पैसा लेकर नियमों में रियायत दिलाने की बात करता है तो तुरंत उसकी शिकायत विभाग से करें. जिला परिवहन कार्यालय बिचौलियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें- धनबादः DC ऑफिस में सामूहिक आत्मदाह की कोशिश, रोजगार छिन जाने पर परिवार संग जान देने की कोशिश
डीटीओ अमित कुमार बेसरा ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार ही ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य काम किए जा रहे हैं. विभाग किसी भी कीमत पर पैसों की अवैध वसूली का समर्थन नहीं करता है. ऐसे दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीटीओ ने कहा है कि नए यातायात नियमों के पालन को लेकर विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन में सहयोग करने की जरूरत है. नियमों के अनुपालन को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर विभाग से संपर्क किया जा सकता है. विभाग सभी आम नागरिकों की मदद करने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा है कि यातायात नियमों का पालन करना वाहन चालक और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. नियमों का उल्लंघन कई परिवारों को बर्बाद कर देता है.