लोहरदगा: अदालत ने लोहरदगा में दुष्कर्म के मामले में दोषी को सजा सुनाई है. दोषी पर इस मामले में जुर्माना भी लगाया गया है. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले में फैसला सुनाया है. यह मामला 2013 का था जिस पर 9 साल के बाद फैसला आया है. दोषी को दो अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई गई है.
ये भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ महिला अधिकारी संभाल रहीं मोर्चा, हथियारों का जखीरा बरामद
कुडू थाना क्षेत्र का मामला
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत ने दुष्कर्म के मामले में दोषी को 10 साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा दोषी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में महिला थाना कांड संख्या 36/13 और एसटी संख्या 29/14 में भादवि की धारा 366ए, 376 के तहत केस दर्ज किया गया था. मामले में कुडू थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव के रहने वाले आशीष कुमार नायक को भादवि की धारा 366ए में 7 साल सश्रम कारावास की सजा और 10 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया गया है. जबकि धारा 376 में 10 साल की सजा और 25 हजार रुपए के जुर्माना की सजा सुनाई गई है.
अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इस मामले में अपना फैसला सुनाया है. मामले में अनुसंधानकर्ता की भूमिका राज किशोरी कुजूर ने निभाई थी. वहीं सरकारी पक्ष की ओर से एपीपी मनोज कुमार झा ने अपना पक्ष रखा था.