लोहरदगा: जिले में फिर एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला है. घर के बाहर बैठे मजदूर को एक तेज रफ्तार से जा रही वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. घटनास्थल से वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लोहरदगा-रांची मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव के नजदीक घर के बाहर बैठे मजदूर को एक वाहन ने रौंद डाला, जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव और वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा: ट्रैक्टर पलटने से 6 से ज्यादा लोग घायल, सीआरपीएफ ने की मदद
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के कैमो गांव स्थित ईंट-भट्ठा में काम करने वाला मजदूर हिरही गांव निवासी रतुन भगत का बेटा टीका भगत अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी तेज रफ्तार में वाहन ने मजदूर को रौंद डाला.