लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना अंतर्गत बलसोता सरना टोली गांव में छोटी सी बात पर छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. घरवाले हैरान है कि इतनी मामूली सी बात पर कोई भी कैसे इतना खौफनाक कदम उठा सकता है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
लोहरदगा में आए दिन हो रही आत्महत्या की घटनाओं ने अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है. ताजा मामले में बलसोता सरना टोली में मामूली सी बात पर छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची भंडारा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि भंडरा थाना अंतर्गत बलसोता सरना टोली गांव निवासी दीपक उरांव की पुत्री पूनम उरांव मध्य विद्यालय भंडरा में कक्षा सात की छात्रा थी. वह पढ़ाई करने के बजाय दिनभर इधर-उधर घूमती रहती थी. इस बात से नाराज पूनम की मां ने उसे फटकार लगाई. जिससे नाराज होकर पूनम ने जहर खा लिया.
परिजनों ने तत्काल पूनम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पूनम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.