लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. देखते ही देखते यह आंकड़ा 500 के पार जा पहुंचा है. जिले में अब तक 506 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. सेन्हा, भंडरा, कुडू सहित अन्य प्रखंडों में जांच अभियान को तेज कर दिया गया है. जिसके कारण लगातार संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. सेन्हा प्रखंड में पिछले 48 घंटे के भीतर 20 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस प्रयास में है कि संक्रमित मरीजों को ज्यादा से ज्यादा चिंहित किया जा सके. जिससे संक्रमण रोकने में मदद मिल सके.
लोहरदगा में अब तक कुल 506 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. फिलहाल 141 सक्रिय मामले दर्ज हैं. जबकि 360 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर के अलावा प्रखंडों में भी अब ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. सिर्फ सदर प्रखंड में 350 मामले सामने आए हैं. वर्तमान समय में सेन्हा और कुडू प्रखंड में संक्रमित मरीज ज्यादा चिंहित किए जा रहे हैं. कुडू प्रखंड के एक मोहल्ले में एक साथ 12 लोग संक्रमित पाए गए थे. इसके अलावा कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुडू थाना तक संक्रमण फैल चुका था. वहीं सेन्हा प्रखंड मुख्यालय के कई मौहल्लों में संक्रमित की बाढ़ आ गई. 48 घंटे के भीतर 20 से ज्यादा मामले सामने आए. संक्रमण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर है. अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर संक्रमित लोगों की जांच भी की जा रही है.