ETV Bharat / state

Lohardaga News: लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने 50 पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला, बदले गए सेन्हा थाना प्रभारी - पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण

क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग के लिए लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने 50 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. इन पुलिस पदाधिकारियों में 10 एसआई और 40 एएसआई शामिल हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-May-2023/jh-loh-01-policetrans-pkg-jh10011_30052023170743_3005f_1685446663_422.jpg
Police Officers Transferred In Lohardaga
author img

By

Published : May 30, 2023, 7:37 PM IST

लोहरदगा : एसपी आर रामकुमार ने लोहरदगा जिले के 50 पुलिस पदाधिकारियों का एक साथ तबादला किया है. जिसमें एसआई और एएसआई के पद पर विभिन्न थानों और पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा स्थानांतरण के दौरान एक थाना प्रभारी भी बदले गए हैं. जबकि कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

ये भी पढ़ें-सड़क पर उतरे लोहरदगा एसपी! किसी को दिया टॉफी तो किसी को मिला दंड

10 एसआई और 40 एएसआई का हुआ तबादलाः एसपी आर रामकुमार ने 10 एसआई सहित कुल 50 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है. लोहरदगा एसपी ने 40 एएसआई का जिले के अलग-अलग थानों में स्थानांतरण किया है. एसपी कार्यालय से जारी जिला आदेश में एसआई अभिनव कुमार को तकनीकी शाखा से सेन्हा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

सेन्हा थाना प्रभारी का तबादलाः वहीं सेन्हा थाना प्रभारी एसआई धनंजय कुमार पासवान को लोहरदगा थाना भेजा गया है. लोहरदगा थाना से एसआई कुलदीप राम को सेन्हा थाना भेजा गया है. जबकि 27 नंबर पिकेट में प्रतिनियुक्त एसआई शशीकांत कुमार को सेन्हा थाना भेजा गया है. कुडू थाना से एसआई राधा रागिनी को सेन्हा थाना भेजा गया है. कैरो थाना से एसआई हरिऔध करमाली को लोहरदगा थाना भेजा गया है. भंडरा थाना से एसआई सावित्री कच्छप को लोहरदगा थाना भेजा गया है. लोहरदगा थाना से एसआई मनीषा कुमारी को भंडरा थाना भेजा गया है. सेन्हा थाना से एसआई संतोष कुमार को कैरो थाना में पदस्थापन किया गया है. जबकि लोहरदगा थाना से एएसआई जयराम चौधरी को 27 नंबर पिकेट में पदस्थापन किया गया है. वहीं इसी तरह से एएसआई के पद पर नियुक्त कुल 40 पुलिस पदाधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है.

क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग की पहलः क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग के लिए लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने कई पुलिस पदाधिकारियों का अलग-अलग थानों में स्थानांतरण किया है. इसके अलावा लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना प्रभारी को भी बदला गया है. सेन्हा थाना प्रभारी के रूप में तकनीकी शाखा में प्रतिनियुक्त एसआई अभिनव कुमार मिश्रा का स्थानांतरण किया गया है. एसपी ने सभी को अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया है.

लोहरदगा : एसपी आर रामकुमार ने लोहरदगा जिले के 50 पुलिस पदाधिकारियों का एक साथ तबादला किया है. जिसमें एसआई और एएसआई के पद पर विभिन्न थानों और पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा स्थानांतरण के दौरान एक थाना प्रभारी भी बदले गए हैं. जबकि कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

ये भी पढ़ें-सड़क पर उतरे लोहरदगा एसपी! किसी को दिया टॉफी तो किसी को मिला दंड

10 एसआई और 40 एएसआई का हुआ तबादलाः एसपी आर रामकुमार ने 10 एसआई सहित कुल 50 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है. लोहरदगा एसपी ने 40 एएसआई का जिले के अलग-अलग थानों में स्थानांतरण किया है. एसपी कार्यालय से जारी जिला आदेश में एसआई अभिनव कुमार को तकनीकी शाखा से सेन्हा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

सेन्हा थाना प्रभारी का तबादलाः वहीं सेन्हा थाना प्रभारी एसआई धनंजय कुमार पासवान को लोहरदगा थाना भेजा गया है. लोहरदगा थाना से एसआई कुलदीप राम को सेन्हा थाना भेजा गया है. जबकि 27 नंबर पिकेट में प्रतिनियुक्त एसआई शशीकांत कुमार को सेन्हा थाना भेजा गया है. कुडू थाना से एसआई राधा रागिनी को सेन्हा थाना भेजा गया है. कैरो थाना से एसआई हरिऔध करमाली को लोहरदगा थाना भेजा गया है. भंडरा थाना से एसआई सावित्री कच्छप को लोहरदगा थाना भेजा गया है. लोहरदगा थाना से एसआई मनीषा कुमारी को भंडरा थाना भेजा गया है. सेन्हा थाना से एसआई संतोष कुमार को कैरो थाना में पदस्थापन किया गया है. जबकि लोहरदगा थाना से एएसआई जयराम चौधरी को 27 नंबर पिकेट में पदस्थापन किया गया है. वहीं इसी तरह से एएसआई के पद पर नियुक्त कुल 40 पुलिस पदाधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है.

क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग की पहलः क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग के लिए लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने कई पुलिस पदाधिकारियों का अलग-अलग थानों में स्थानांतरण किया है. इसके अलावा लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना प्रभारी को भी बदला गया है. सेन्हा थाना प्रभारी के रूप में तकनीकी शाखा में प्रतिनियुक्त एसआई अभिनव कुमार मिश्रा का स्थानांतरण किया गया है. एसपी ने सभी को अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.