ETV Bharat / state

लोहरदगा में आसमान से गिरी मौत, वज्रपात में दो लोगों की गई जान - लोहरदगा में वज्रपात

thundering in lohardaga
वज्रपात से तीन लोगों की मौत
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 10:28 PM IST

19:11 June 22

पलामू में एक की मौत

लोहरदगा: जिले में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक वृद्ध, एक युवक और एक बच्चा शामिल है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 
 

आम की रखवाली के दौरान हुई घटना
पहली घटना लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के पोड़हा गांव की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पोड़हा गांव निवासी बंदे उरांव (58 वर्ष) और आशीष कुजूर (12 वर्ष) अपने-अपने बगीचे में आम की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से दोनों झुलस गए. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. 

इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बुधवार को सदर अस्पताल में दोनों शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मामले को लेकर अंचल प्रशासन ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की बात कही है. बता दें कि पिछले चार साल में लोहरदगा में 80 लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस चुके हैं. वहीं, कई मवेशियों की भी मौत हो गई है. लोहरदगा जिला वज्रपात के दृष्टिकोण से संवेदनशील जिला है.

दूसरी घटना पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के दंडटुटा गांव की है, जहां बिजली गिरने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक अजय ठाकुर बाजार से अपने घर वापस आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में बिजली गिरने से वह घायल हो गया. नाजुक हालत में उसे छत्तरपुर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

19:11 June 22

पलामू में एक की मौत

लोहरदगा: जिले में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक वृद्ध, एक युवक और एक बच्चा शामिल है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 
 

आम की रखवाली के दौरान हुई घटना
पहली घटना लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के पोड़हा गांव की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पोड़हा गांव निवासी बंदे उरांव (58 वर्ष) और आशीष कुजूर (12 वर्ष) अपने-अपने बगीचे में आम की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से दोनों झुलस गए. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. 

इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बुधवार को सदर अस्पताल में दोनों शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मामले को लेकर अंचल प्रशासन ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की बात कही है. बता दें कि पिछले चार साल में लोहरदगा में 80 लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस चुके हैं. वहीं, कई मवेशियों की भी मौत हो गई है. लोहरदगा जिला वज्रपात के दृष्टिकोण से संवेदनशील जिला है.

दूसरी घटना पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के दंडटुटा गांव की है, जहां बिजली गिरने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक अजय ठाकुर बाजार से अपने घर वापस आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में बिजली गिरने से वह घायल हो गया. नाजुक हालत में उसे छत्तरपुर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Jun 22, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.