लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के चदली डैम में रविवार को हादसा हो गया. डैम में मछली मार रहे रविंद्र उरांव नामक व्यक्ति अनियंत्रित होकर डैम के गहरे पानी में जा गिरा और डूब गया. घटना के दो घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी डैम में डूबे युवक का कुछ अता-पता नहीं चल पाया है. हालांकि प्रशासन के द्वारा युवक की खोजबीन की जा रही है.
मछली पकड़ने दोस्तों के साथ गया था युवकः दरअसल, बालूमाथ थाना क्षेत्र निवासी रविंद्र उरांव अपने कुछ दोस्तों के साथ रविवार को डैम में मछली पकड़ने गया था. डैम के किनारे बैठकर डाक बंसी के सहारे रविंद्र मछली को फंसाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान अचानक रविंद्र का पैर फिसल गया और वह डैम के गहरे पानी में जा गिरा. जब तक उसके साथ गए अन्य युवक कुछ समझ पाते तब तक रविंद्र उरांव गहरे पानी में समा गया था. युवकों के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंचे और रविंद्र को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल पाया. इसके बाद घटना की जानकारी रविंद्र उरांव के परिजनों और पुलिस को दी गई.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, छानबीन में जुटी: घटना की जानकारी मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने डैम में डूबे युवक की खोजबीन भी कराई, लेकिन युवक को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई. इधर, शाम ढल जाने के कारण युवक को खोजने का कार्य काफी मुश्किल हो गया था.
बुलाया जाएगा गोताखोरों कोः प्रशासन के द्वारा स्थानीय तैराकों की मदद से डैम में डूबे हुए युवक की खोजबीन की जा रही है, लेकिन यदि युवक का पता नहीं चल पाया तो सोमवार को विशेषज्ञ गोताखोरों को बुलाया जाएगा. गोताखोरों को घटना की जानकारी दे दी गई है और उन्हें तैयार रहने के लिए कहा गया है. संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को विशेषज्ञ गोताखोर के आने के बाद ही रविंद्र उरांव का कुछ पता चल पाएगा.
खतरनाक है चदली डैम: स्थानीय लोगों की माने तो बालूमाथ का चदली डैम काफी खतरनाक डैम है. बताया जाता है कि कई स्थानों पर तो इस डैम में पानी की गहराई काफी अधिक है. जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. लोग काफी संभल कर डैम में स्नान करने के लिए जाते हैं.