लातेहारः जिला में रफ्तार के कहर ने एक युवक और युवती की जान ले ली. चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ चंदवा मुख्य सड़क पर कुजरी मोड़ के पास बाइक सवार युवक और युवती को एक पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की भी मौत हो गई. मृतक की पहचान जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरु गांव निवासी उपेंद्र उरांव के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें- Lohardaga News: लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, बाइक के बेकाबू होने से हुआ हादसा
शुक्रवार रात युवक और युवती एक बाइक पर सवार होकर चंदवा से बालूमाथ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि बाइक पर सवार युवती सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई. इस टक्कर के बाद पिकअप वाहन का चालक तेजी से चंदवा की ओर भाग निकला.
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परताः इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और तत्काल इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवती का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. बाद में पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी. इलाज के दौरान शनिवार की सुबह युवती की भी मौत हो गई. शनिवार सुबह पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा दिया है.
हेलमेट नहीं लगाना बना कालः इस दुर्घटना में एक बार फिर से मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों की लापरवाही सामने आई. बताया जाता है कि युवक की मौत सिर में चोट लगने का कारण ही हो गई, युवक के द्वारा हेलमेट नहीं पहना गया था. अगर चालक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. पुलिस के द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं और अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.