लातेहार: जिले में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. महुआडांड़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया. हलांकि पुलिस के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से परहेज करते दिखे.
ये भी पढ़ें- घर में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
क्या है मामला
दरअसल, बुधवार को गांव के कुछ बच्चे मवेशी चराने जंगल में गए थे. इसी दौरान बच्चों ने जंगल के स्थित एक गड्ढे में एक शव को देखा. जिसके बाद बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि वहां एक युवती का शव पड़ा हुआ है और शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. ग्रामीणाी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हालांकि मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है.
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों की माने तो शव के उपर एक भी कपड़ा नहीं था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया होगा उसके बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया होगा. शव का चेहरा भी बुरी तरह से विभत्स हो गया है जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जब तक शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं हो जाता तब तक इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.