ETV Bharat / state

Latehar News: वज्रपात में महिला की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल - lightning in latehar

लातेहार जिले में दो अलग-अलग जगह वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई.

Woman dies due to lightning strike
लातेहार जिले में वज्रपात से मौत
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:43 AM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ में बुधवार को आफत की बारिश हुई. इस दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक की पहचान बसिया गांव निवासी राजो देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Thunderclap in Dhanbad: आसमान से बरसी आफत! धनबाद में वज्रपात से मां बेटी की मौत

दरअसल बालूमाथ थाना क्षेत्र में वज्रपात की पहली घटना बसिया गांव में घटी. यहां राजो देवी नामक महिला किसी काम को लेकर खेत की ओर गई थी. इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए महिला एक पेड़ के नीचे जा छुपी. इसी बीच वहां वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.

एक अन्य घायल: वज्रपात की दूसरी घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातू गांव के पास घटी. यहां बसंती देवी नामक महिला अपने घर के सामने ही कुछ काम कर रही थी. इसी बीच हल्की बारिश होने लगी तो महिला घर के बाहर रखे हुए डोरी की फसल को उठाने लगी. इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया.

लगातार हो रही घटना: लातेहार जिले का इलाका वज्रपात से प्रभावित इलाका है. यहां प्रत्येक वर्ष वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली जाती है. हालांकि वज्रपात से अधिकांश मौत लोगों की लापरवाही के कारण भी होती है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बारिश होने के बाद लोग पेड़ के नीचे जाकर छुप जाते हैं. पेड़ के नीचे छुपकर बचने का प्रयास करना सबसे खतरनाक साबित होता है. पेड़ अथवा लोहे के टावर वज्रपात को अपनी ओर खींच लेते हैं. जिस कारण गंभीर घटना घट जाती है. जानकारों का कहना है कि बारिश होने की स्थिति में पेड़ के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए.

लातेहार: जिले के बालूमाथ में बुधवार को आफत की बारिश हुई. इस दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक की पहचान बसिया गांव निवासी राजो देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Thunderclap in Dhanbad: आसमान से बरसी आफत! धनबाद में वज्रपात से मां बेटी की मौत

दरअसल बालूमाथ थाना क्षेत्र में वज्रपात की पहली घटना बसिया गांव में घटी. यहां राजो देवी नामक महिला किसी काम को लेकर खेत की ओर गई थी. इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए महिला एक पेड़ के नीचे जा छुपी. इसी बीच वहां वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.

एक अन्य घायल: वज्रपात की दूसरी घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातू गांव के पास घटी. यहां बसंती देवी नामक महिला अपने घर के सामने ही कुछ काम कर रही थी. इसी बीच हल्की बारिश होने लगी तो महिला घर के बाहर रखे हुए डोरी की फसल को उठाने लगी. इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया.

लगातार हो रही घटना: लातेहार जिले का इलाका वज्रपात से प्रभावित इलाका है. यहां प्रत्येक वर्ष वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली जाती है. हालांकि वज्रपात से अधिकांश मौत लोगों की लापरवाही के कारण भी होती है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बारिश होने के बाद लोग पेड़ के नीचे जाकर छुप जाते हैं. पेड़ के नीचे छुपकर बचने का प्रयास करना सबसे खतरनाक साबित होता है. पेड़ अथवा लोहे के टावर वज्रपात को अपनी ओर खींच लेते हैं. जिस कारण गंभीर घटना घट जाती है. जानकारों का कहना है कि बारिश होने की स्थिति में पेड़ के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.