लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडरकोम गांव में शुक्रवार को दिल दहलाने वाली घटना घटी है. यहां एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना में महिला के साथ दोनों बच्चों की भी मौत हो गई.
बच्चों के साथ खुदकुशी
जानकारी के अनुसार, पिंडारकोम गांव निवासी मिथुन यादव की पत्नी मालती देवी अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. परिजनों ने बताया कि मालती देवी सुबह से अपने बच्चों के साथ गायब थी. खोजबीन के दौरान महिला का शव कुएं से बरामद हुआ. महिला ने दोनों बच्चों को अपने साथ पीठ पर बांध लिया था. मृतक बच्चों में ढाई साल का बेटा और 8 महीने की बेटी शामिल है.
ये भी पढ़ें- पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग
मानसिक रूप से विक्षिप्त थी महिला
परिजनों का कहना है कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी. वह पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- झारखंडः मुख्यमंत्री श्रमिक योजना हुई लॉन्च, सीएम का दावा 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है. गांव में एक साथ महिला और दो बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.