ETV Bharat / state

लातेहार में फसल से सस्ती आंकी गई जमीन की कीमत, ग्रामीणों ने एनएच चौड़ीकरण के लिए भूमि देने से किया इनकार, परियोजना पर लग सकता है ग्रहण - latehar news

land price in latehar cheaper than crop. लातेहार में एनएच चौड़ीकरण के लिए कम कीमत तय किए जाने से ग्रामीणों ने जमीन देने से इंकार कर दिया है. ग्रामीण इससे काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि फसल से कम कीमत जमीन की लगाई गई है.

land price in latehar cheaper than crop
Villagers protest in latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2023, 5:58 PM IST

ग्रामीणों ने एनएच चौड़ीकरण के लिए भूमि देने से किया इनकार

लातेहार: जिले में धान और मक्का की कीमत से भी कम भूमि की कीमत आंकी गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन की जो कीमत लगाई गई है, वह इतनी कम है कि उससे अधिक तो फसलों की कीमत होती है. जमीन की कम कीमत मिलने के कारण भूमि मालिक सड़क के लिए अपनी जमीन देने से इनकार कर रहे हैं. जिससे इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर ग्रहण लगने की संभावना उत्पन्न हो गई है.

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के चौड़ीकरण के लिए लातेहार सदर प्रखंड में लगभग 300 एकड़ रैयतों की भूमि अधिग्रहण करने की योजना तैयार की गई है. इसके लिए सरकारी स्तर पर सर्वे कराया गया और भूमि की कीमत तय की गई. प्रशासनिक स्तर पर जो भूमि की कीमत तय की गई है वह काफी कम है. यहां जमीन के मुआवजा के बदले भूमि मालिकों को प्रति डिसमिल मात्र 1200 रुपये देने का निर्णय लिया गया है. अब इतनी कम कीमत पर कोई भी व्यक्ति सड़क के किनारे स्थित अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है. कम कीमत लगाए जाने के कारण ग्रामीणों ने अपनी जमीन नहीं देने का निर्णय लिया है. जिस कारण इस परियोजना पर ही ग्रहण लगता दिखने लगा है.

ग्रामीण लगातार कर रहे आंदोलन: जमीन की कम कीमत लगाए जाने के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं. भूमि मालिक और पूर्व मुखिया गूंजर उरांव , भूमि मालिक वीरेंद्र प्रसाद समेत अन्य भूमि मालिकों का कहना है कि सरकार के द्वारा उनकी जमीन की इतनी कम कीमत लगाई गई है कि जमीन के बदले कहीं भी जमीन नहीं खरीदा जा सकता. भूमि मालिकों ने कहा कि सरकार के द्वारा धान की फसल के लिए 2 हजार रुपए से अधिक कीमत प्रति क्विंटल तय की गई है. परंतु उनकी जमीन की कीमत मात्र ₹1200 प्रति डिसमिल लगाई गई है. इतनी कम कीमत में वे लोग अपनी जमीन कभी नहीं देंगे. यदि सरकार को उनसे जमीन लेनी है तो पहले सम्मानजनक दर तय करें. उसके बाद रैयतों के साथ वार्ता करें.

भूमि अधिग्रहण का क्या है नियम: इधर स्थानीय लोगों की माने तो भूमि अधिग्रहण का नियम यह है कि सरकारी विभाग पहले ग्राम सभा कर ग्रामीणों के साथ बैठक करे. उसके बाद ग्रामीणों के साथ सामंजस्य बनाकर जमीन की ऐसी कीमत तय होती है, जिसमें विभाग और भूमि मालिक दोनों संतुष्ट हो. परंतु लातेहार के भूमि मालिकों का कहना है कि उनकी जमीन के लिए कभी भी ग्राम सभा आयोजित नहीं की गई. विभाग के कुछ अधिकारियों ने मनमाने तरीके से जमीन की कीमत तय कर दिए हैं.

ग्रामीणों ने अधिकारियों से लगाई गुहार: इधर, जमीन की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जिले के वरीय अधिकारियों के अलावे राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों से भी गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रविंद्र तिवारी से भी मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है. इधर ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रविंद्र तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी जमीन की उचित कीमत लगाई जाएगी और उन्हें सम्मानजनक मुआवजा दिया जाएगा.

अधिकारी तय करें राशि, सरकार पैसा देने को तैयार: राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रविंद्र तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग बिल्कुल जायज है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ग्रामीणों के साथ बैठक करें और जमीन की कीमत तय करें. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कहा गया है कि हाल के दिनों में जिस कीमत पर जमीन की खरीद बिक्री संबंधित इलाके में की गई है, उसी को मानक मानते हुए जमीन की कीमत तय होनी चाहिए. एनएचएआई के द्वारा निर्धारित राशि ग्रामीणों को दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: दुमका के बासुकीनाथ से देवघर के चितरा कोलफील्ड तक दौड़ेगी ट्रेन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया से लोगों में खुशी

यह भी पढ़ें: भारत माला परियोजना के विरोध में हजारों ग्रामीण उतरे सड़क पर, कहा- भूमि अधिग्रहण से किसान बन जाएंगे मजदूर

यह भी पढ़ें: भूमि अधिग्रहण के लिए ग्रामसभा कराने गए अंचलकर्मियों और कंपनी के लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, बॉन्ड भरवाने के बाद छोड़ा

ग्रामीणों ने एनएच चौड़ीकरण के लिए भूमि देने से किया इनकार

लातेहार: जिले में धान और मक्का की कीमत से भी कम भूमि की कीमत आंकी गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन की जो कीमत लगाई गई है, वह इतनी कम है कि उससे अधिक तो फसलों की कीमत होती है. जमीन की कम कीमत मिलने के कारण भूमि मालिक सड़क के लिए अपनी जमीन देने से इनकार कर रहे हैं. जिससे इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर ग्रहण लगने की संभावना उत्पन्न हो गई है.

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के चौड़ीकरण के लिए लातेहार सदर प्रखंड में लगभग 300 एकड़ रैयतों की भूमि अधिग्रहण करने की योजना तैयार की गई है. इसके लिए सरकारी स्तर पर सर्वे कराया गया और भूमि की कीमत तय की गई. प्रशासनिक स्तर पर जो भूमि की कीमत तय की गई है वह काफी कम है. यहां जमीन के मुआवजा के बदले भूमि मालिकों को प्रति डिसमिल मात्र 1200 रुपये देने का निर्णय लिया गया है. अब इतनी कम कीमत पर कोई भी व्यक्ति सड़क के किनारे स्थित अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है. कम कीमत लगाए जाने के कारण ग्रामीणों ने अपनी जमीन नहीं देने का निर्णय लिया है. जिस कारण इस परियोजना पर ही ग्रहण लगता दिखने लगा है.

ग्रामीण लगातार कर रहे आंदोलन: जमीन की कम कीमत लगाए जाने के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं. भूमि मालिक और पूर्व मुखिया गूंजर उरांव , भूमि मालिक वीरेंद्र प्रसाद समेत अन्य भूमि मालिकों का कहना है कि सरकार के द्वारा उनकी जमीन की इतनी कम कीमत लगाई गई है कि जमीन के बदले कहीं भी जमीन नहीं खरीदा जा सकता. भूमि मालिकों ने कहा कि सरकार के द्वारा धान की फसल के लिए 2 हजार रुपए से अधिक कीमत प्रति क्विंटल तय की गई है. परंतु उनकी जमीन की कीमत मात्र ₹1200 प्रति डिसमिल लगाई गई है. इतनी कम कीमत में वे लोग अपनी जमीन कभी नहीं देंगे. यदि सरकार को उनसे जमीन लेनी है तो पहले सम्मानजनक दर तय करें. उसके बाद रैयतों के साथ वार्ता करें.

भूमि अधिग्रहण का क्या है नियम: इधर स्थानीय लोगों की माने तो भूमि अधिग्रहण का नियम यह है कि सरकारी विभाग पहले ग्राम सभा कर ग्रामीणों के साथ बैठक करे. उसके बाद ग्रामीणों के साथ सामंजस्य बनाकर जमीन की ऐसी कीमत तय होती है, जिसमें विभाग और भूमि मालिक दोनों संतुष्ट हो. परंतु लातेहार के भूमि मालिकों का कहना है कि उनकी जमीन के लिए कभी भी ग्राम सभा आयोजित नहीं की गई. विभाग के कुछ अधिकारियों ने मनमाने तरीके से जमीन की कीमत तय कर दिए हैं.

ग्रामीणों ने अधिकारियों से लगाई गुहार: इधर, जमीन की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जिले के वरीय अधिकारियों के अलावे राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों से भी गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रविंद्र तिवारी से भी मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है. इधर ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रविंद्र तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी जमीन की उचित कीमत लगाई जाएगी और उन्हें सम्मानजनक मुआवजा दिया जाएगा.

अधिकारी तय करें राशि, सरकार पैसा देने को तैयार: राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रविंद्र तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग बिल्कुल जायज है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ग्रामीणों के साथ बैठक करें और जमीन की कीमत तय करें. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कहा गया है कि हाल के दिनों में जिस कीमत पर जमीन की खरीद बिक्री संबंधित इलाके में की गई है, उसी को मानक मानते हुए जमीन की कीमत तय होनी चाहिए. एनएचएआई के द्वारा निर्धारित राशि ग्रामीणों को दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: दुमका के बासुकीनाथ से देवघर के चितरा कोलफील्ड तक दौड़ेगी ट्रेन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया से लोगों में खुशी

यह भी पढ़ें: भारत माला परियोजना के विरोध में हजारों ग्रामीण उतरे सड़क पर, कहा- भूमि अधिग्रहण से किसान बन जाएंगे मजदूर

यह भी पढ़ें: भूमि अधिग्रहण के लिए ग्रामसभा कराने गए अंचलकर्मियों और कंपनी के लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, बॉन्ड भरवाने के बाद छोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.