ETV Bharat / state

लातेहार: घर में घुसकर ग्रामीण को मारी गोली, चार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

लातेहार के डुमारो पंचायत में एक घर में घुसकर चार अपराधियों ने ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक अपनी दूसरी पत्नी के घर आया हुआ था. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने किन कारणों से वारदात को अंजाम दिया है इसका पता नहीं चल सका है.

villagers shot dead in latehar
घर में घुसकर ग्रामीण की हत्या
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:40 PM IST

लातेहार: जिले में शनिवार देर शाम बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना चंदवा थाना क्षेत्र के डूमारो पंचायत स्थित कुर्मीटोला की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्रामीण सरजू गंझू (36) अपनी ससुराल आया हुआ था. शनिवार शाम वह आंगन में बैठा था. इसी दौरान दो बाइक पर आए चार अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. एक गोली सरजू के गले के पास लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. परिजनों के चीख-पुकार के बाद लोग जुटे लेकिन तब तक अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले.

दूसरी पत्नी के घर आया था सरजू

थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि सरजू ने दो शादी की थीं. वह दूसरी पत्नी के घर आया हुआ था. वह ठेकेदारी करता था. अपराधियों ने उसे गोली क्यों मारी इसका अब तक पता नहीं चल सका है. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

लातेहार: जिले में शनिवार देर शाम बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना चंदवा थाना क्षेत्र के डूमारो पंचायत स्थित कुर्मीटोला की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्रामीण सरजू गंझू (36) अपनी ससुराल आया हुआ था. शनिवार शाम वह आंगन में बैठा था. इसी दौरान दो बाइक पर आए चार अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. एक गोली सरजू के गले के पास लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. परिजनों के चीख-पुकार के बाद लोग जुटे लेकिन तब तक अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले.

दूसरी पत्नी के घर आया था सरजू

थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि सरजू ने दो शादी की थीं. वह दूसरी पत्नी के घर आया हुआ था. वह ठेकेदारी करता था. अपराधियों ने उसे गोली क्यों मारी इसका अब तक पता नहीं चल सका है. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.