लातेहार. जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 8 वर्षीय मासूम को कुचल डाला. हादसे में घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण पथ को जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
सोमवार को शिवा टोली निवासी सुकरा नायक का 8 वर्षीय बेटा नवल अपने एक दोस्त के साथ सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान फाइबर ब्लॉक्स लेकर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने नवल नायक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण खफा हो गए और रास्ते को जाम कर दिया.
सूचना के बाद चंदवा पुलिस घटना स्थल पहुंची और काफी समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. इस बीच एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने शव और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है.
ये भी पढ़ें-नाबालिग को एसिड पिलाने के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, गृह सचिव और डीजीपी से मांगा जवाब
चौथी कक्षा में पढ़ता था बच्चा
नवला उमवि टूढ़ामू में चौथी कक्षा का छात्र है. वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था. बेटे के असामयिक मौत होने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. बच्चे के मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है.