लातेहार: जिले के पतकी जंगल में रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में 12 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. बस के केबिन में बैठे यात्रियों को ज्यादा चोट आई है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए मनिका अस्पताल पहुंचाया गया है.
जानकारी के अनुसार, यात्री बस राजा साहेब रांची से डाल्टनगंज की ओर जा रही थी. इसी दौरान मनिका थाना क्षेत्र के पतकी जंगल के समीप अचानक बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. इस दुर्घटना में केबिन में बैठे यात्री खुशबू टोप्पो, दुलारी कुंवर, ललिता देवी, केसरी देवी और दिनेश प्रसाद को गंभीर चोट आई. जबकि बस में बैठे लगभग 12 अन्य यात्रियों को दुर्घटना में कम गंभीर चोट लगी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को मनिका अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.
जर्जर सड़क के कारण हुई दुर्घटना: बताया जाता है कि रांची-डालटेनगंज मुख्य मार्ग एनएच 75 पर पतकी जंगल के निकट सड़क पर गड्ढे उभर आए हैं. इसी गड्ढे के कारण बस अनियंत्रित हो गई और सीधे जाकर एक पेड़ से जा टकराई. गनीमत रही कि बस की स्पीड कम हो गई थी, इस कारण ज्यादा जान माल की क्षति नहीं हुई, यात्री बाल-बाल बच गए. घटना में घायल महिला यात्री ने बताया कि अचानक बस जर्जर सड़क के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और सभी यात्रियों घायल हो गए.
जर्जर सड़क मरम्मत करने की मांग: इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि पतकी जंगल में स्थित एनएच 75 पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं. जिस कारण अक्सर यहां दुर्घटना घटती रहती हैं. लोगों ने कहा कि इस तरफ से राज्य के कई वरीय अधिकारी, राजनेता और मंत्री तक गुजरते हैं लेकिन सड़क के गड्ढे की मरम्मत के प्रति कोई गंभीरता नहीं बरत रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन से जर्जर सड़क के मरम्मत की मांग की है. हादसे के बाद घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.