ETV Bharat / state

लातेहार: तालाब में डूबने से दो बहनों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

लातेहार के बरियातू प्रखंड के राजगुरू गांव में दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

two-sisters-died-after-drowning-in-pond-in-latehar
तालाब में डूबने से दो बहनों की मौत
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:44 PM IST

लातेहारः जिला में बरियातू प्रखंड क्षेत्र के राजगुरू गांव में रविवार को दुखद घटना सामने आई. जहां तालाब में स्नान करने के दौरान दो बहनों की डूबने से मौत हो गई. डूबने वाली बच्चियों में नीतू कुमारी और मुनिता कुमारी हैं, जो गांव के ही राजेश राम की बेटी है.

यह भी पढ़ेंःलातेहारः गोनिया पंचायत की मुखिया के देवर की हत्या, पुलिस हिरासत में दो शख्स

नीतू कुमारी और मुनिता कुमारी अपने घर के पास स्थित तालाब में स्नान के लिए गई थी. तालाब में स्नान करते समय छोटी बहन मुनिता कुमारी डूबने लगी, तो नीतू उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. इसी दौरान दोनों बहनें डूब गईं और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.

गांव के एक बच्चे ने दी सूचना
दोनों बच्चियों के साथ पवन नामक बच्चा स्नान कर रहा था. दोनों बच्चियों को डूबता देख पवन रोना-चिल्लाना शुरू कर दिया. रोते-चीखते नीतू और मुनिता के घर पहुंचा और परिजनों को उनके डूबने की सूचना दी. इसके बाद परिजन दौड़कर तालाब के पास पहुंचे और दोनों बच्चियों को बाहर निकाला, तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही ओपी प्रभारी कुबेर साव घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घर में दो बेटी की मौत से मां गुड़िया देवी की रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता राजेश राम रांची में दैनिक मजदूरी कर अपना परिवार का भरण-पोषण करता है.

लातेहारः जिला में बरियातू प्रखंड क्षेत्र के राजगुरू गांव में रविवार को दुखद घटना सामने आई. जहां तालाब में स्नान करने के दौरान दो बहनों की डूबने से मौत हो गई. डूबने वाली बच्चियों में नीतू कुमारी और मुनिता कुमारी हैं, जो गांव के ही राजेश राम की बेटी है.

यह भी पढ़ेंःलातेहारः गोनिया पंचायत की मुखिया के देवर की हत्या, पुलिस हिरासत में दो शख्स

नीतू कुमारी और मुनिता कुमारी अपने घर के पास स्थित तालाब में स्नान के लिए गई थी. तालाब में स्नान करते समय छोटी बहन मुनिता कुमारी डूबने लगी, तो नीतू उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. इसी दौरान दोनों बहनें डूब गईं और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.

गांव के एक बच्चे ने दी सूचना
दोनों बच्चियों के साथ पवन नामक बच्चा स्नान कर रहा था. दोनों बच्चियों को डूबता देख पवन रोना-चिल्लाना शुरू कर दिया. रोते-चीखते नीतू और मुनिता के घर पहुंचा और परिजनों को उनके डूबने की सूचना दी. इसके बाद परिजन दौड़कर तालाब के पास पहुंचे और दोनों बच्चियों को बाहर निकाला, तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही ओपी प्रभारी कुबेर साव घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घर में दो बेटी की मौत से मां गुड़िया देवी की रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता राजेश राम रांची में दैनिक मजदूरी कर अपना परिवार का भरण-पोषण करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.