ETV Bharat / state

आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, लाठी-डंडे के साथ हुई पत्थरबाजी - लातेहार में मारपीट

लातेहार में नाली का पानी रोकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे से जमकर मारपीट की. लाठी-डंडे और पत्थर से हुई मारपीट में 7 लोग घायल हो गए. सभी को बालूमाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Two parties fight in a mutual dispute in Latehar
आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 3:45 PM IST

लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर ग्राम में सड़क किनारे मिट्टी डाल नाली का पानी रोकने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. मामला कहासुनी से शुरू होकर मारपीट में बदल गया. लाठी-डंडे और पत्थर से हुए मारपीट में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें बालूमाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-चतरा में नक्सलियों ने मचाया तांडव, कई गाड़ियों में लगाई आग, ताबड़तोड़ फायरिंग कर मचाया दहशत

जानकारी के अनुसार झाबर ग्राम में स्थित धीरज इंटरप्राइजेज छड़ सीमेंट की दुकान के सामने रोड का पानी बहकर दुकान की ओर चला आता था. इसी को लेकर दुकान संचालक धीरज कुमार ने दुकान के सामने मिट्टी नुमा दीवार देकर पानी रोकने का प्रयास किया था. सड़क के किनारे दीवार खड़ा करने का विरोध गांव के रंजीत तिवारी और उसके परिजन कर रहे थे. मामले को लेकर गुरुवार की शाम भी विवाद हुआ था.

वहीं, शुक्रवार को पंचायत के मुखिया को बुलाकर मामले का निपटारा करने की बात कही गई. इस बीच शुक्रवार को जब दोबारा दीवार निर्माण का काम शुरु हुआ तो दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए. इस घटना में रंजीत तिवारी और रूपेश कुमार साहू को गंभीर चोट आई. रुपेश की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. शेष अन्य घायलों का इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दे दी गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है.

लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर ग्राम में सड़क किनारे मिट्टी डाल नाली का पानी रोकने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. मामला कहासुनी से शुरू होकर मारपीट में बदल गया. लाठी-डंडे और पत्थर से हुए मारपीट में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें बालूमाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-चतरा में नक्सलियों ने मचाया तांडव, कई गाड़ियों में लगाई आग, ताबड़तोड़ फायरिंग कर मचाया दहशत

जानकारी के अनुसार झाबर ग्राम में स्थित धीरज इंटरप्राइजेज छड़ सीमेंट की दुकान के सामने रोड का पानी बहकर दुकान की ओर चला आता था. इसी को लेकर दुकान संचालक धीरज कुमार ने दुकान के सामने मिट्टी नुमा दीवार देकर पानी रोकने का प्रयास किया था. सड़क के किनारे दीवार खड़ा करने का विरोध गांव के रंजीत तिवारी और उसके परिजन कर रहे थे. मामले को लेकर गुरुवार की शाम भी विवाद हुआ था.

वहीं, शुक्रवार को पंचायत के मुखिया को बुलाकर मामले का निपटारा करने की बात कही गई. इस बीच शुक्रवार को जब दोबारा दीवार निर्माण का काम शुरु हुआ तो दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए. इस घटना में रंजीत तिवारी और रूपेश कुमार साहू को गंभीर चोट आई. रुपेश की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. शेष अन्य घायलों का इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दे दी गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.