लातेहार: जंगलों और पहाड़ों से घिरा लातेहार जिला भले ही उग्रवादी गतिविधियों के लिए बदनाम हो, लेकिन इसकी पहचान सकारात्मक मामलों के लिए भी देशभर में है. टमाटर का उत्पादन लातेहार जिले की एक बड़ी पहचान है. जिले के बालूमाथ और बारियातू प्रखंड में बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की जाती है. यहां के टमाटर देश के विभिन्न शहरों में पहुंच कर लोगों के भोजन का जायका बढ़ाते हैं.
मौसम की दगाबाजी से टमाटर उत्पादन प्रभावित
लातेहार जिले के बालूमाथ और बारियातू प्रखंड में रहने वाले किसान बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती करते हैं. यहां की आबोहवा टमाटर की खेती के लिए पूरी तरह अनुकूल है. ऐसे में टमाटर का बंपर उत्पादन होता है. बेहतर उत्पादन होने के कारण यहां से बड़े पैमाने पर टमाटर का निर्यात भी देश के विभिन्न हिस्सों में किया जाता है. टमाटर का सीजन शुरू होने पर इस इलाके से रोजाना कई क्विंटल टमाटर का निर्यात होता है. हालांकि, इस बार मौसम की दगाबाजी के कारण टमाटर का उत्पादन प्रभावित हुआ है.
पिछले साल की अपेक्षा कम हुआ उत्पादन
लातेहार में पिछले साल की अपेक्षा इस साल टमाटर का उत्पादन कम हुआ है. मौसम की दगाबाजी ने उत्पादन को प्रभावित किया है. किसानों की मानें तो नवंबर महीने में टमाटर का उत्पादन चरम पर होता था, लेकिन इस साल टमाटर की पहली फसल असमय बारिश के कारण खराब हो गई. ऐसे में उत्पादन प्रभावित हुआ है. हालांकि, किसानों को उम्मीद है कि दिसंबर तक टमाटर का बेहतर उत्पादन शुरू हो जाएगा. इस संबंध में किसान फूलचंद गंझू और व्यपारी सुदीप प्रसाद ने बताया कि इस साल टमाटर का उत्पादन प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में टमाटर की इतनी खेती होती है कि पूरा इलाका खुशहाल होता है. रोजाना कई ट्रक टमाटर यहां की मंडी से निर्यात किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-रांची में धरातल पर उतरा पीएम मोदी का आह्वान 'वोकल फॉर लोकल', बाजार में स्थानीय मास्क की बढ़ी डिमांड
दिसंबर से होगा टमाटर का बंपर उत्पादन
किसानों के खेतों में लगे टमाटर के पौधों में काफी अच्छे फल आ गए हैं. दिसंबर के पहले सप्ताह से ही बंपर उत्पादन की उम्मीद लगाई जा रही है. किसानों का कहना है कि पहली फसल कमजोर हुई है, लेकिन दिसंबर तक बेहतर उत्पादन की संभावना है. टमाटर की अच्छी खेती होने पर किसानों को ओने पौने दामों पर टमाटर बेचना मजबूरी हो जाती है. इस इलाके में कोल्ड स्टोर नहीं रहने के कारण किसान अपने टमाटर को सुरक्षित नहीं रख पाते हैं. ऐसे में वो जल्दी-जल्दी टमाटर बेच देते हैं.
कोल्ड स्टोर निर्माण की चल रही है योजना
हालांकि, किसानों को बेहतर लाभ देने के लिए जिला प्रशासन इस इलाके में कोल्ड स्टोर बनाने की योजना तैयार कर रही है. इस संबंध में लातेहार के उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए इस क्षेत्र में जल्द ही कोल्ड स्टोर के निर्माण की योजना बनाई जाएगी, ताकि उनके फसल को सही कीमत मिल सके. लातेहार जिले के बालूमाथ और बारियातू के अलावा अन्य प्रखंडों में भी टमाटर की अच्छी खेती की जाती है. जरूरत इस बात की है कि इस इलाके में टमाटर से संबंधित प्लांट स्थापित किया जाए, ताकि किसानों को इसका बेहतर लाभ मिल सके.