बालूमाथ/लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पालही गांव में कुएं में उतरे पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई. हादसे के वक्त पहले एक ग्राणीण कुएं में डीजल पंप लगाने उतरा और गैस के कारण कुएं में ही गिर पड़ा. इसके बाद उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे दो अन्य लोग भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए और कुएं में गिर पड़े. हादसे में तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतकों ने नाम सिमोन टोप्पो, आशीष टोप्पो और अनूप टोप्पो बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-फिजा में घुलता जहरः स्पंज प्लांट्स से निकलने वाले धुंए से जनजीवन प्रभावित, विभाग मौन
बता दें कि चायरस टोप्पो का 45 वर्षीय बेटा सिमोन टोप्पो अपने घर के पास स्थित पुराने कुएं में सिंचाई के लिए डीजल पंप लगाने उतरा था. कुएं में उतरने के बाद अचानक सिमोन बेहोश हो कर कुएं में गिर गया. सिमोन को कुएं में गिरा देखकर उसका भाई 26 वर्षीय अनूप टोप्पो कुएं में उतरा. लेकिन थोड़ी देर में ही वह भी बेहोश होकर कुएं में गिर गया. इसके बाद सिमोन का 12 वर्षीय बेटा आशीष रस्सी बांधकर कुएं में उतरा, लेकिन वह भी बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो और दूसरे ग्रामीण जुटे. किसी तरह हिम्मत करके लोगों ने तीनों को कुएं से बाहर निकाला. लेकिन जब तक ग्रामीण उन्हें बाहर निकालकर ले आए, तीनों की मौत हो गई थी. फिर भी घरवाले तीनों को बालूमाथ अस्पताल ले आए. यहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को दी गई जानकारी
बाद में घटना की जानकारी प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों को दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बालूमाथ अस्पताल पहुंचकर तीनों मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी बालूमाथ पहुंच गए थे. उन्होंने मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में चिकित्सकों को निर्देशित किया है. इधर हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक ही घर में एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.
पटवन की हो रही है सिंचाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां खेत में पटवन के लिए कुएं में डीजल पंप लगाया गया था. इसमें आई खराबी को ठीक करने के लिए सिमोन टोप्पो कुएं में उतरा था. बाद में अन्य दोनों कुएं में उतरे, जहां तीनों का दम घुट गया. घटना की सूचना पर बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि घटना का कारण कुएं में डीजल पंप को रस्सी से बांधकर लटकाया गया था. कुआं संकीर्ण होने से डीजल पंप का धुआं कुएं में भरा था और कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण हादसा हो गया.
परिवारिक योजना के तहत मुआवजा
घटना के बाद बालूमाथ बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि दोनों मृतकों के परिवार को पारिवारिक योजना के तहत 20-20 हजार रुपये दिए जाएंगे और दाह संस्कार के लिए 10000 रुपये नगद दिए जाएंगे. वहीं इतनी बड़ी घटना घटित हो जाने के बाद भी बालूमाथ बीडीओ और सीओ ने पीड़ित परिवार से मिलना भी उचित नहीं समझा.