लातेहार: पुरानी पेंशन नीति को लागू करने की मांग को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में शिक्षकों की तरफ से राज्य सरकार को अपने चुनावी वादे को याद दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया. शिक्षकों ने राज्य की हेमंत सरकार से चुनावी वादे के तहत पुरानी पेंशन नीति को लागू कराने की मांग की है. इसके तहत प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए वादे को याद दिलाने का काम किया.
पुरानी पेंशन नीति को लागू कराने की मांग
अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षक संघ के नेताओं ने बताया कि राज्य की हेमंत सरकार ने सत्ता में आने के पहले चुनावी वादे किए. जिसके तहत 2004 के बाद बहाल हुए राज्य सरकार के कर्मियों को भी पुराने पेंशन नीति का लाभ देने का वादा किया गया, लेकिन अब तक 1 वर्ष के समय बीत जाने के बाद भी उस वादे को पूरा नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें-मानव तस्करी करने वाली पूनम बारला गिरफ्तार, प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर चला रही थी कारोबार
जिसे याद दिलाने को लेकर पूरे राज्य के शिक्षक शांतिपूर्ण तरीके से अपने कामों का निष्पादन करते हुए विरोध प्रदर्शन करने का काम कर रहे हैं. इसके तहत प्रखंडस्तरीय विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद मार्च महीने में जिलास्तरीय और राज्यस्तरीय विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम मांगों को पूरा किए जाने तक किया जाएगा.