लातेहारः जिला एसपी अंजनी अंजन और उनकी पत्नी पलामू एसपी रिष्मा रमेशन पूरे विधि विधान के साथ छठ महापर्व कर रहे हैं. भगवान सूर्य को पहला अर्ध्य देने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन माथे पर दउरा लेकर पूरे परिवार के साथ छठ घाट पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के राजधनवार के राजाघाट पर चंद्रयान-3 की लिंडिंग, नासा की लैब भी तैयार, आस्था संग सुंदर सजावट बना आकर्षण का केंद्र!
लातेहार एसपी अंजनी अंजन पिछले तीन वर्षों से छठ महापर्व कर रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी पलामू एसपी रिष्मा रमेशन दक्षिण भारतीय मूल के होने के बावजूद भी पिछले दो वर्षों से पूरे विधि विधान के साथ छठ महापर्व कर रही हैं. रविवार को भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन अपने पूरे परिवार के साथ पारंपरिक रूप से छठ घाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर दउरा उठा रखा था.
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि चार दिवसीय छठ महापर्व करने की परंपरा उन्होंने तीन वर्ष पहले से आरंभ किया था. उनकी मौसी ने सबसे पहले उन्हें छठ व्रत करने के लिए प्रेरित किया था. अपनी मौसी के साथ ही उन्होंने छठ व्रत की शुरुआत की थी उसके बाद पिछले वर्ष से उनकी पत्नी रिष्मा रमेशन भी छठ महापर्व पूरे विधि विधान से कर रही हैं. खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर व्रत को पूरा किया जाता है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व को करने के बाद मन में गजब का उत्साह और ताजगी महसूस होती है.
एसपी ने लोगों को दी शुभकामनाएंः इस मौके पर एसपी ने लातेहार वासियों के अलावा झारखंड के सभी नागरिकों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि छठ महापर्व को पूरी तरह शांति और सौहार्द के साथ मनाएं.
दुल्हन की तरह सजे छठ घाटः छठ महापर्व को लेकर जिले के सभी छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जिला मुख्यालय स्थित चाणक्य नगरी छठ घाट, धर्मपुर छठ घाट, रेलवे स्टेशन छठ घाट आदि छठ घाट पर छठव्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.