ETV Bharat / state

माथे पर दउरा लेकर आम लोगों की तरह छठ घाट पहुंचे एसपी अंजनी अंजन, विधि विधान से कर रहे हैं छठ महापर्व - झारखंड न्यूज

Chhath Puja 2023. लातेहार में एसपी अंजनी अंजन पत्नी एसपी रीष्मा रमेशन के साथ छठ पूजा कर रहे हैं. रविवार शाम भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए माथे पर दउरा लेकर पत्नी संग घाट पहुंचे.

SP Anjani Anjan performing Chhath Puja with wife SP Rishma Ramesan In Latehar
लातेहार में एसपी अंजनी अंजन पत्नी एसपी रिष्मा रमेशन के साथ छठ पूजा कर रहे
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 6:00 PM IST

लातेहार में एसपी अंजनी अंजन पत्नी एसपी रिष्मा रमेशन के साथ छठ पूजा कर रहे

लातेहारः जिला एसपी अंजनी अंजन और उनकी पत्नी पलामू एसपी रिष्मा रमेशन पूरे विधि विधान के साथ छठ महापर्व कर रहे हैं. भगवान सूर्य को पहला अर्ध्य देने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन माथे पर दउरा लेकर पूरे परिवार के साथ छठ घाट पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के राजधनवार के राजाघाट पर चंद्रयान-3 की लिंडिंग, नासा की लैब भी तैयार, आस्था संग सुंदर सजावट बना आकर्षण का केंद्र!

लातेहार एसपी अंजनी अंजन पिछले तीन वर्षों से छठ महापर्व कर रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी पलामू एसपी रिष्मा रमेशन दक्षिण भारतीय मूल के होने के बावजूद भी पिछले दो वर्षों से पूरे विधि विधान के साथ छठ महापर्व कर रही हैं. रविवार को भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन अपने पूरे परिवार के साथ पारंपरिक रूप से छठ घाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर दउरा उठा रखा था.

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि चार दिवसीय छठ महापर्व करने की परंपरा उन्होंने तीन वर्ष पहले से आरंभ किया था. उनकी मौसी ने सबसे पहले उन्हें छठ व्रत करने के लिए प्रेरित किया था. अपनी मौसी के साथ ही उन्होंने छठ व्रत की शुरुआत की थी उसके बाद पिछले वर्ष से उनकी पत्नी रिष्मा रमेशन भी छठ महापर्व पूरे विधि विधान से कर रही हैं. खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर व्रत को पूरा किया जाता है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व को करने के बाद मन में गजब का उत्साह और ताजगी महसूस होती है.

एसपी ने लोगों को दी शुभकामनाएंः इस मौके पर एसपी ने लातेहार वासियों के अलावा झारखंड के सभी नागरिकों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि छठ महापर्व को पूरी तरह शांति और सौहार्द के साथ मनाएं.

दुल्हन की तरह सजे छठ घाटः छठ महापर्व को लेकर जिले के सभी छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जिला मुख्यालय स्थित चाणक्य नगरी छठ घाट, धर्मपुर छठ घाट, रेलवे स्टेशन छठ घाट आदि छठ घाट पर छठव्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

लातेहार में एसपी अंजनी अंजन पत्नी एसपी रिष्मा रमेशन के साथ छठ पूजा कर रहे

लातेहारः जिला एसपी अंजनी अंजन और उनकी पत्नी पलामू एसपी रिष्मा रमेशन पूरे विधि विधान के साथ छठ महापर्व कर रहे हैं. भगवान सूर्य को पहला अर्ध्य देने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन माथे पर दउरा लेकर पूरे परिवार के साथ छठ घाट पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के राजधनवार के राजाघाट पर चंद्रयान-3 की लिंडिंग, नासा की लैब भी तैयार, आस्था संग सुंदर सजावट बना आकर्षण का केंद्र!

लातेहार एसपी अंजनी अंजन पिछले तीन वर्षों से छठ महापर्व कर रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी पलामू एसपी रिष्मा रमेशन दक्षिण भारतीय मूल के होने के बावजूद भी पिछले दो वर्षों से पूरे विधि विधान के साथ छठ महापर्व कर रही हैं. रविवार को भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन अपने पूरे परिवार के साथ पारंपरिक रूप से छठ घाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर दउरा उठा रखा था.

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि चार दिवसीय छठ महापर्व करने की परंपरा उन्होंने तीन वर्ष पहले से आरंभ किया था. उनकी मौसी ने सबसे पहले उन्हें छठ व्रत करने के लिए प्रेरित किया था. अपनी मौसी के साथ ही उन्होंने छठ व्रत की शुरुआत की थी उसके बाद पिछले वर्ष से उनकी पत्नी रिष्मा रमेशन भी छठ महापर्व पूरे विधि विधान से कर रही हैं. खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर व्रत को पूरा किया जाता है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व को करने के बाद मन में गजब का उत्साह और ताजगी महसूस होती है.

एसपी ने लोगों को दी शुभकामनाएंः इस मौके पर एसपी ने लातेहार वासियों के अलावा झारखंड के सभी नागरिकों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि छठ महापर्व को पूरी तरह शांति और सौहार्द के साथ मनाएं.

दुल्हन की तरह सजे छठ घाटः छठ महापर्व को लेकर जिले के सभी छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जिला मुख्यालय स्थित चाणक्य नगरी छठ घाट, धर्मपुर छठ घाट, रेलवे स्टेशन छठ घाट आदि छठ घाट पर छठव्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Nov 19, 2023, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.