लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सली संगठन टीएसपीसी के 6 उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. सभी उग्रवादी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. उग्रवादियों के पास से चार हथियार और छह गोली बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- लातेहार नक्सल हमले में टॉप माओवादी छोटू खरवार के दस्ते का हाथ! पुलिस ने शुरू किया नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान
दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के कुछ नक्सली मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती डोकी-बरवही तीनमुहान के पास पहाड़ी पर जमे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई और चिन्हित इलाके की घेराबंदी कर छापामारी की गई. पुलिस ने चिन्हित स्थान पर छापामारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया. जांच के क्रम में यह पता चला कि गिरफ्तार सभी लोग नक्सली संगठन टीएसपीसी के उग्रवादी हैं. पुलिस ने इनके पास से 4 देसी बंदूक, छह गोलियां समेत कई अन्य सामान बरामद किए.
सभी नक्सलियों पर पूर्व में भी कई मामले हैं दर्ज: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों पर पहले भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में उग्रवादी घटनाओं को लेकर मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी उग्रवादी मुख्य रूप से क्षेत्र में दहशत बनाकर लोगों को डराने का काम करते थे. इनका मुख्य धंधा दहशत बनाकर लेवी वसूलने का था. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
इन उग्रवादियों की हुई गिरफ्तारी: गिरफ्तार उग्रवादियों में मुकेश यादव, अवधेश यादव, मुकेश कुमार यादव, प्रभात कुमार यादव पलामू के रहने वाले हैं. जबकि भीम पासवान और नंदू शर्मा लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
एसपी की सटीक सूचना तंत्र उग्रवादियों के लिए बना काल: लातेहार एसपी अंजनी अंजन की सटीक सूचना तंत्र उग्रवादियों के लिए काल बन गया है. एसपी के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा पिछले 1 वर्षों में 50 से अधिक उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं छह नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. नक्सलियों के अलावे क्षेत्र में पनप रहे आपराधिक संगठनों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिस कारण आपराधिक संगठनों को जिले में पांव पसारने का मौका नहीं मिल पा रहा है.
इनकी भूमिका रही सराहनीय: एसपी ने बताया कि छापामारी दल में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार, सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार, मिथिलेश कुमार, देवचंद हांसदा समेत अन्य लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.