लातेहार: जिले में शनिवार को कुल 6 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. इनमें लातेहार के सिविल सर्जन के अलावा मनिका थाना के दारोगा, बारियातु अंचल के सीआई समेत मनिका थाना के तीन अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं. इधर लातेहार सिविल सर्जन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पुरे जिले में हड़कंप मच गया है.
कोरोना के छह पॉजिटिव केस
सिविल सर्जन का सैंपल शनिवार को जांच किया गया, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उधर मनिका थाना में दरोगा समेत चार जवान कोरोना संक्रमित पाए गए. थाना में जवानों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. थाना को सील कर दिया गया है. बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. सभी संक्रमित जवानों और एसआई को लातेहार कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया. वहीं प्रखंड मुख्यालय में थाना के संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो: संवेदक संघ ने ठेकेदारी में आरक्षण का किया विरोध, कहा- यह सरकार का दमनकारी नीति है
सीआई पाए गए कोरोना पॉजिटिव
बारियातु के सीआई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय को सील कर दिया गया. पॉजिटिव अंचल कर्मी को एंबुलेंस से कोविड-19 केयर सेंटर मे शिप्ट किया गया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय को शनिवार से तीन दिन तक प्रखंड बंद कर दिया है.
गांव को किया गया सील
महुआडांड प्रखंड के गोठ गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद शनिवार को अंनुमडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास के नेतृत्व क्षेत्र को सील किया गया . स्वास्थ्य विभाग की तरफ से परिवार सहित अन्य के आस पास के लोगों का टेस्टिंग के लिए अन्य लोगों के सैंपल लिया गया.