लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में संचालित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण के लिए प्रखंड मुख्यालय से लगभग 4 से 5 किलोमीटर दूरी पर भूमि का चयन किया गया है. मुख्यालय से दूर भूमि का चयन किए जाने के बाद स्थानीय लोगों में काफी मायूसी और नाराजगी देखी जा रही है.
प्रखंड मुख्यालय में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए लोग सड़क और रेल मार्ग से बरवाडीह प्रखंड के साथ-साथ दूसरे जिले के अन्य प्रखंडों से भी पहुंचते हैं. लेकिन नए भवन के लिए चयनित स्थल पर भवन बनाए जाने के बाद इलाज कराने आने वाले मरीजों और परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
मरीजों के साथ कर्मियों को भी होगी परेशानी
स्थानीय लोगों की मानें तो विभाग के द्वारा लिया गया फैसला जनहित में नहीं हैं. वहीं स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कहना है कि नए चयनित स्थल पर स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने से मरीजों के साथ-साथ कर्मियों को भी परेशानी होगी.
ये भी पढ़ें- 3 सालों में 3 महीने भी बिजली का नहीं किया उपयोग, 40-50 हजार तक आ रहा बिल
भवन के लिए दूसरी जगह स्थल चयन करना गलत
लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में संचालित परिसर के साथ-साथ मुख्यालय के आसपास में भी पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है. जिसमें भी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन बनाया जा सकता है. मामले को लेकर स्थानीय विधायक हरि कृष्ण सिंह ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय से दूर स्वास्थ्य केंद्र का भवन के लिए स्थल चयन करना बिल्कुल गलत है क्योंकि प्रखंड मुख्यालय में हर तरह की सुविधा मौजूद है, इसलिए इसकी जांच करवाकर स्थल बदलवाने की मांग वह करेंगे.