लातेहार: जेल से फरार हुआ कैदी विक्की राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कैदी विक्की शनिवार को लातेहार जेल से एक अन्य कैदी दिलशाद अंसारी के साथ फरार हो गया था. दिलशाद को पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं विक्की राम की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई.
दरअसल विक्की राम जेल से भाग कर चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज गांव में छिपा हुआ था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंची और छापेमारी कर फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन में नहीं जाएंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, कहा- सही समय नहीं
शनिवार को भागा था आरोपी
हत्याकांड का आरोपी विक्की राम और लूटकांड का आरोपी दिलशाद अंसारी शनिवार को जेल की ऊंची दीवारों को लांघ कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. अपराधियों के फरार होने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर छापेमारी कर रही थी. फरार आरोपियों में से एक दिलशाद अंसारी को तो पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन विक्की राम पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. इसी बीच गुप्त सूचना पर पुलिस ने विक्की राम को भी चतरा के लावालौंग स्थित महाराजगंज गांव से गिरफ्तार कर लिया. फरार आरोपी विक्की राम की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई छापामारी टीम में लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.