लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ में कोलियरी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बालूमाथ-खलारी पथ को जाम कर दिया है, जिससे कोयला ढुलाई का काम पूरी तरह ठप हो गया है.
रैयती जमीन का उपयोग
कोलियरी प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों की रैयती जमीन का उपयोग वाहनों के परिचालन में किया जा रहा है. इसी का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार रात 23 अप्रैल को वाहनों के परिचालन को रोक दिया और हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की.
ये भी पढ़ें-जामताड़ाः दूध व्यवसायियों पर पड़ा लॉकडाउन का असर, कई क्विंटल दूध रोज हो रहे बर्बाद
हंगामा और तोड़फोड़
ग्रामीणों की ओर से हंगामा और तोड़फोड़ करने की शिकायत कोलियरी प्रबंधन ने बालूमाथ पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव के 9 लोगों को हिरासत में लिया. जिससे आक्रोशित होकर सभी ग्रामीण सड़क पर उतर गए. ग्रामीण देवनारायण कुमार यादव ने कहा कि जब तक प्रशासन निर्दोषों को नहीं छोड़ता है तब तक सड़क जाम रखा जाएगा. वहीं, पुलिस का कहना है कि किसी भी ग्रामीण को गिरफ्तार नहीं किया गया है. सिर्फ पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है.