लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत नचना गांव के निकट एनएच 99 पर एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. इस घटना में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए. प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में फंसा बंजारा परिवार दाने-दाने को मोहताज, बीडीओ ने दिया मदद का आश्वासन
दरअसल, हजारीबाग के सुल्ताना गांव से कार पर सवार होकर एक ही परिवार के 5 लोग पलामू के सतबरवा प्रखंड मुख्यालय में आजाद अंसारी का इलाज कराने गए थे. आजाद कुछ दिन पूर्व पैरालाइसिस का शिकार हो गए थे. उसी का इलाज कराने के बाद सभी लोग कार से गांव लौट रहे थे. लौटने के दौरान रात 2:00 बजे अचानक बारियातु प्रखंड के नचना गांव के निकट सरना मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार पर सवार मोहम्मद सराज, कलीम अंसारी मुमताज अंसारी आजाद अंसारी और मरियम खातून घायल हो गए.
मदद के लिए आगे आए ग्रामीण
हादसे के बाद सड़क पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण सड़क पर आ गए. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद सभी घायलों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया गया. उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया .इस घटना में मोहम्मद सराज अंसारी को गंभीर चोट आई है. शेष लोग खतरे से बाहर हैं.
एयरबैग खुलने से बच गए लोग
वाहन दुर्घटना होने के बाद कार का एयर बैग खुल गया था. इस कारण अगली सीट पर बैठे सभी लोगों को हल्की चोट आई. हालांकि पिछली सीट पर बैठे मोहम्मद सराज अंसारी को सिर पर चोट लग गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है.