लातेहार: बेतला-कुटुम मार्ग पर अखरा गांव के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें बाइक पर सवार पलामू के दो युवक महेंद्र भुइंयां और संजीव पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को डाल्टनगंज रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- दुमकाः देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर दो ट्रकों में सीधी टक्कर, एक चालक की मौत
कैसे हुआ हादसा?
सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर राहुल मेहता के मुताबिक अज्ञात वाहन के धक्के के कारण बाइक असंतुलित हो गई जिसके बाद ये भीषण हादसा हुआ. बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.